आशीष कचोलिया की इस डिफेंस स्टॉक में एंट्री, खरीदे लाखों शेयर, 45% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड

कंपनी में आशीष कचोलिया ने दिसंबर तिमाही के दौरान नई एंट्री की है. उन्होंने करीब 14.3 करोड़ रुपये का निवेश कर 7,98,400 शेयर खरीदे हैं, जो कंपनी में 4.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है. इसके शेयरों में 22 जनवरी को तेजी देखने को मिली. स्टॉक 5 फीसदी की बढ़त के साथ 178.5 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इंट्रा-डे आधार पर भी शेयर में करीब 5 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई है

आशीष कचोलिया Image Credit: Canva/Money9live

डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी TechEra Engineering India Limited के शेयर फिर चर्चा में आ गए हैं. दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया की कंपनी में नई हिस्सेदारी लेने की खबर के बाद स्टॉक में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली और शेयर 5 प्रतिशत के अपर सर्किट पर पहुंच गया. गुरुवार को इस कंपनी के शेयर 170 रुपये से उछलकर 178.50 रुपये के स्तर तक चले गए. यह शेयर अपने एक साल के हाई से 45 फीसदी डिस्काउंट पर कामकाज कर रहा है.

क्या है पूरा मामला

TechEra Engineering India Limited में आशीष कचोलिया ने दिसंबर तिमाही के दौरान नई एंट्री की है. उन्होंने करीब 14.3 करोड़ रुपये का निवेश कर 7,98,400 शेयर खरीदे हैं, जो कंपनी में 4.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है. यह 4.8 प्रतिशत हिस्सेदारी दो हिस्सों में बंटी हुई है. Survayanshi Commotrade Private Limited के पास करीब 8 करोड़ रुपये के 4,49,600 शेयर हैं, जो 2.7 प्रतिशत हिस्सेदारी बनती है. वहीं खुद आशीष कचोलिया के पास करीब 6.2 करोड़ रुपये के 3,48,800 शेयर हैं, जो 2.1 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है. इसके अलावा आशीष कचोलिया ने Adcounty Media में भी नया निवेश किया है, जहां उन्होंने करीब 7.7 करोड़ रुपये लगाकर 6,56,000 शेयर खरीदे हैं. इससे कंपनी में उनकी हिस्सेदारी करीब 2.9 प्रतिशत हो गई है.

कंपनी के फाइनेंशियल्स में सुधार

TechEra Engineering के फाइनेंशियल नतीजों की बात करें तो कंपनी की आय में अच्छी बढ़त देखने को मिली है. सितंबर 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 17.58 करोड़ रुपये था, जो सितंबर 2025 में बढ़कर 24.30 करोड़ रुपये हो गया, यानी करीब 38 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई. वहीं जहां पहले कंपनी को 1.23 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था, अब वही आंकड़ा बदलकर 1.31 करोड़ रुपये के मुनाफे में आ गया है. यह कंपनी के टर्नअराउंड की ओर इशारा करता है.

कंपनी का बिजनेस मॉडल

TechEra Engineering India Limited एक भारतीय इंजीनियरिंग कंपनी है, जो एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर के लिए प्रिसीजन टूलिंग, कंपोनेंट्स और ऑटोमेशन सिस्टम डिजाइन करने और बनाने का काम करती है. कंपनी डिफेंस, एयरोस्पेस और ऑटोमेशन तीन बड़े सेगमेंट में काम करती है. खास तौर पर एयरोस्पेस और डिफेंस सेगमेंट में यह एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग के लिए जरूरी जिग्स, फिक्सचर्स और ग्राउंड इक्विपमेंट तैयार करती है.

शेयरों का हाल

TechEra Engineering के शेयरों में 22 जनवरी को तेजी देखने को मिली. स्टॉक 5 फीसदी की बढ़त के साथ 178.5 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इंट्रा-डे आधार पर भी शेयर में करीब 5 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई है. हालांकि, पिछले एक हफ्ते में शेयर 7.22 फीसदी फिसला है, जबकि पिछली तिमाही में इसमें 38.04 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली है. वहीं, बीते एक साल में शेयर 8.84 फीसदी की बढ़त दर्ज करने में सफल रहा है.

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी के नेट प्रॉफिट में 104% की तेजी ! ₹22 से ₹72 पार निकला शेयर, पर्सनल लोन-बिजनेस लोन का है धंधा

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.