इस कंपनी के नेट प्रॉफिट में 104% की तेजी ! ₹22 से ₹72 पार निकला शेयर, पर्सनल लोन-बिजनेस लोन का है धंधा

शेयर का 52 हफ्ते का हाई 148.40 रुपये और लो 64 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 250 करोड़ रुपये से ज्यादा है. लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते 5 साल में इस शेयर ने करीब 550 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं 52 हफ्ते के लो 26.50 रुपये से शेयर अब तक करीब 15.3 प्रतिशत की बढ़त दिखा चुका है.

100 रुपये से कम का शेयर Image Credit: Canva

शेयर बाजार में एक बार फिर से छोटे दाम वाले शेयर ने निवेशकों को चौंका दिया है. Emerald Finance Limited के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है, जब कंपनी ने FY26 के पहले 9 महीनों में शानदार नतीजे पेश किए. सितंबर 2023 में यही शेयर 21 रुपये के आस-पास कामकाज कर रहा था, जो अब 72 पार निकल चुका है. कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 104 प्रतिशत बढ़ा है, जिससे शेयर में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली. हालांकि, हाल के कुछ महीने में गिरावट भी रही है. लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते 5 साल में इस शेयर ने करीब 550 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं 52 हफ्ते के लो 26.50 रुपये से शेयर अब तक करीब 15.3 प्रतिशत की बढ़त दिखा चुका है.

Q3FY26 में बिजनेस ग्रोथ को मिली रफ्तार

FY26 की तीसरी तिमाही में Emerald Finance ने ऑपरेशनल लेवल पर भी कई बड़े मुकाम हासिल किए. EWA सेगमेंट में कंपनी ने 35 से ज्यादा नए कॉरपोरेट क्लाइंट जोड़े, जिससे कुल कॉरपोरेट पार्टनर्स की संख्या 180 के पार पहुंच गई. यूजर एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने व्हाट्सएप के जरिए सैलरी विड्रॉल की सुविधा भी शुरू की है, जिससे कर्मचारियों को आसानी से अपनी कमाई तक पहुंच मिल सके. वहीं गोल्ड लोन सिंडिकेशन बिजनेस में भी कंपनी ने मजबूत प्रदर्शन किया. सिर्फ दिसंबर महीने में ही गोल्ड लोन डिस्बर्समेंट 105 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा, जो इस सेगमेंट में बढ़ती डिमांड को दिखाता है.

Muthoot Fincorp के साथ पार्टनरशिप से मिलेगा विस्तार

Emerald Finance ने अपने बिजनेस को और मजबूत करने के लिए Muthoot Fincorp Limited के साथ साझेदारी की है. इस करार के तहत कंपनी पूरे भारत में गोल्ड लोन और पर्सनल लोन के लिए लीड सोर्सिंग एजेंट के तौर पर काम करेगी. डिजिटल फाइनेंस की बढ़ती स्वीकार्यता और क्रेडिट की बढ़ती मांग के बीच यह डील कंपनी को फिनटेक सेक्टर में मजबूत पोजिशन दिला सकती है. FY25 में भी कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा था. उस साल कंपनी की कंसोलिडेटेड कुल आय 21.63 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 8.89 करोड़ रुपये रहा था.

कंपनी के बारे में

Emerald Finance Limited, जिसे पहले Emerald Leasing Finance and Investment Company Limited के नाम से जाना जाता था, चंडीगढ़ बेस्ड नॉन डिपॉजिट लेने वाली एनबीएफसी है. कंपनी रिटेल और MSME लेंडिंग पर फोकस करती है और अपनी सब्सिडियरी Eclat Net Advisors Private Limited के जरिए 40 से ज्यादा फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के साथ लोन ओरिजिनेशन प्लेटफॉर्म चलाती है.

2015 में एनबीएफसी लाइसेंस मिलने के बाद कंपनी ने पर्सनल लोन, बिजनेस लोन और Earned Wage Access जैसे प्रोडक्ट्स शुरू किए. हाल ही में कंपनी ने Emerald Early-Wage-Access नाम से पूरी तरह डिजिटल प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जिसमें कर्मचारियों को सैलरी एडवांस के रूप में शॉर्ट टर्म लोन की सुविधा दी जाती है.

शेयर की चाल और रिटर्न

गुरुवार को Emerald Finance Ltd के शेयरों में करीब 8 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई और भाव बढ़कर 73.78 रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में शेयर 68.32 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर का 52 हफ्ते का हाई 148.40 रुपये और लो 64 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 250 करोड़ रुपये से ज्यादा है. लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते 5 साल में इस शेयर ने करीब 550 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं 52 हफ्ते के लो 26.50 रुपये से शेयर अब तक करीब 15.3 प्रतिशत की बढ़त दिखा चुका है.

इसे भी पढ़ें- RIL का शेयर 15 दिन में 200 रुपये से ज्यादा टूटा, भारत के दिग्गज को क्या हुआ, जानें कहां फंसी है गाड़ी

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.