Gold-Silver Rate Today 24 Jan 2026: सातवें आसामान पर सोने-चांदी के भाव, हफ्ते भर में गोल्‍ड ₹13000 तो सिल्‍वर ₹25000 हुई महंगी

सोने और चांदी ने नए रिकॉर्ड बनाए, जहां MCX पर सोना ₹1,59,226 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹3,39,927 प्रति किलो तक पहुंच गई. कमजोर डॉलर और वैश्विक तनाव के बीच रिटेल मार्केट में भी सोने-चांदी के भाव बढ़े हुए हैं. इंटरनेशनल मार्केट में भी स्‍पॉट सिल्‍वर 100 डॉलर प्रति औंस से ज्‍यादा का आंकड़ा पार कर रिकॉर्ड बना चुका है.

सोना-चांदी का भाव चढ़ा Image Credit: @Money9live

Gold-Silver Rate Today: सोने और चांदी की चमक लगातार बढ़ती जा रही है. इनकी कीमतों ने 23 जनवरी, शुक्रवार को इतिहास रच दिया. इन दोनों धातुओं ने नए रिकॉर्ड स्तर को छू लिया हैै. वैश्विक और घरेलू बुलियन बाजार में मजबूती देखने को मिली. सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगभग 4,960 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गई. तो वहीं चांदी ने 101 डॉलर प्रति औंस का आंकड़ा पर कर नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

MCX पर सोने-चांदी ने तोड़े रिकॉर्ड

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी MCX पर भी कीमती धातुओं में तेजी का रुख रहा, जहां सोना ₹1,59,226 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹3,39,927 प्रति किलोग्राम के नए उच्च स्तर तक पहुंच गई. कमजोर अमेरिकी डॉलर, बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और फेडरल रिजर्व की नीति पर अनिश्चितता से निवेशक सोना-चांदी जैसे सुरक्षित संपत्तियों की ओर आकर्षित हो रहे हैं.

रिटेल में क्‍या है हाल?

Bullions.in पर सोने की कीमत 24 जनवरी को 1,56,700 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. जबकि चांदी 335,420 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई. वहीं कैरेटलेन पर 22 कैरेट सोना आज 12587 प्रति ग्राम के हिसाब से मिल रहा है.

हफ्ते भर में कितनी आई तेजी?

19 जनवरी 2026 को MCX पर सोने का रेट करीब ₹1,46,000 प्रति 10 ग्राम था. जबकि 23 जनवरी को इसने ₹1,59,226 प्रति 10 ग्राम का स्तर छुआ था. इस बीच सोने की कीमतों में कुल ₹13000 की बढ़ोतरी देखने को मिली. वहीं चांदी 19 जनवरी को ₹3,10,000 प्रति किलो पर थी और 23 जनवरी तक बढ़कर ₹3,35,000 प्रति किलो पर पहुंच गई थी. इस लिहाज से बीते 5 कारोबारी दिनों में चांदी करीब 25000 रुपये महंगी हो गई.