बारिश से दिल्ली में 5 डिग्री तक गिरेगा पारा, यूपी समेत कई राज्यों में अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ का दिख रहा असर
उत्तर-पश्चिम भारत पश्चिमी विक्षोभ के असर में है. जहां 23 जनवरी को पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश-बर्फबारी और मैदानी इलाकों में व्यापक बारिश, ओलावृष्टि व तेज हवाओं का अलर्ट है. वहीं 24-25 जनवरी को मौसम सुधरेगा, लेकिन 26 से 28 जनवरी के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ से फिर बारिश-बर्फबारी होगी.
IMD Weather Update: उत्तर भारत में सर्दी के बीच मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर पाकिस्तान पर बने वेल मार्क्ड लो प्रेशर एरिया के असर से पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई है, जबकि मैदानी इलाकों में तेज हवाओं, ओलावृष्टि और गरज-चमक के साथ बारिश ने जनजीवन प्रभावित किया है. मौसम विभाग ने साफ किया है कि 26 जनवरी के आसपास एक और शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाला है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है.
बीते 24 घंटों में कैसा रहा मौसम का हाल
23 जनवरी सुबह 8:30 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश तथा बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई. वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अधिकतर जगहों पर बारिश हुई, वहीं राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह गतिविधि छिटपुट रही.
जम्मू, पंजाब और पूर्वी राजस्थान में ओलावृष्टि, जबकि कई राज्यों में 60 से 90 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवाएं दर्ज की गईं. मेघालय के बारापानी में घना कोहरा रहा, जहां दृश्यता घटकर 50 मीटर तक पहुंच गई.
क्यों बिगड़ा मौसम? जानिए सिस्टम की वजह
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पाकिस्तान के ऊपर स्थित वेल मार्क्ड लो प्रेशर एरिया से जुड़ा साइक्लोन सर्कुलेशन ऊपरी क्षोभमंडल तक फैला हुआ है. इसके साथ अरब सागर तक ट्रफ लाइन और दूसरे ऊपरी हवा के सिस्टम एक्टिव हैं. इसके अलावा 26 जनवरी से एक नया और तीव्र पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाला है.
पहाड़ों से लेकर मैदान तक असर
आज जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज हवाओं, बिजली और बारिश तथा बर्फबारी के साथ मौसम एक्टिव रहेगा. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर राजस्थान और उत्तर प्रदेश, बिहार में भी व्यापक बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 24 और 25 जनवरी से मौसम में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा.
फिर लौटेगा बारिश-बर्फबारी का दौर
26 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिसका असर 27 जनवरी को सबसे अधिक रहेगा. इस दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में फिर से व्यापक बारिश और बर्फबारी, जबकि मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
तापमान में गिरावट से बढ़ेगी ठंड
उत्तर-पश्चिम भारत और दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इसके बाद दो दिनों तक तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा और फिर धीरे-धीरे बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- जनगणना 2027: केंद्र ने पहले चरण के लिए जारी की 33 पॉइंट की प्रश्नावली, किचन, LPG और इंटरनेट एक्सेस से जुड़े सवाल शामिल
Latest Stories
जनगणना 2027: केंद्र ने पहले चरण के लिए जारी की 33 पॉइंट की प्रश्नावली, किचन, LPG और इंटरनेट एक्सेस से जुड़े सवाल शामिल
UP–Bihar में बढ़ेगी ठिठुरन, पहाड़ों में बर्फबारी; जनवरी के आखिरी हफ्ते में जानें कैसे करवट बदलेगा मौसम
भारत में खेलने पर राजी नहीं बांग्लादेश, T20 वर्ल्ड कप का करेगा बायकॉट!
