AI की दौड़ में नया खिलाड़ी, 400 एकड़ में मेगा डेटा सेंटर हब बनाने की तैयारी; रिलायंस-अडानी से सीधी टक्कर
लोढ़ा डेवलपर्स ने महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौता कर 2.5 गीगावॉट क्षमता वाला डेटा सेंटर पार्क बनाने का ऐलान किया है. इसमें कुल निवेश करीब 1.3 लाख करोड़ रुपये होगा. यह पार्क लगभग 400 एकड़ में बनेगा. यहां Amazon और STT जैसी कंपनियां पहले ही जमीन ले चुकी हैं.
Lodha Developers Data Centre: भारत में डेटा सेंटर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ा कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. रिलायंस और अडानी जैसे बड़े कारोबारी ग्रुप अरबों डॉलर के प्रोजेक्ट्स का ऐलान कर चुके हैं. लेकिन इसी बीच रियल एस्टेट कंपनी लोढ़ा डेवलपर्स ने ऐसी रणनीति अपनाई है, जिसने निवेशकों का ध्यान खींच लिया है. बड़े निवेश, सरकार के साथ एग्रीमेंट, अंतरराष्ट्रीय कंपनियों की मौजूदगी और मजबूत बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के दम पर लोढ़ा अब डेटा सेंटर गेम में बड़ा खिलाड़ी बनता दिख रहा है. महाराष्ट्र में बनने वाला उसका विशाल डेटा सेंटर पार्क देश का सबसे बड़ा बनने वाला है.
अडानी का डेटा सेंटर प्लान
अडानी ग्रुप अपनी डेटा सेंटर योजना को AdaniConneX के जरिए चला रहा है. यह अडानी एंटरप्राइजेज और विदेशी कंपनी EdgeConneX की साझेदारी है. इसका लक्ष्य पूरे भारत में बड़े डेटा सेंटर बनाना है. विशाखापट्टनम में गूगल के साथ मिलकर AI सेंटर तैयार किया जा रहा है. इसमें आने वाले सालों में करीब 15 अरब डॉलर का निवेश हो सकता है. अडानी चेन्नई, नोएडा, हैदराबाद, पुणे और मुंबई जैसे शहरों में भी डेटा सेंटर बना रहा है.
रिलायंस की बड़ी तैयारी
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी डेटा सेंटर सेक्टर में कदम रखा है. उसने विदेशी पाटर्नर के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश में AI डेटा सेंटर बनाने की योजना बनाई है. इसमें अरबों डॉलर का निवेश होगा. गुजरात में भी एक और बड़ा केंद्र बनाने की चर्चा है. रिलायंस सोलर एनर्जी और नई तकनीक पर जोर दे रही है.
लोढ़ा का विशाल डेटा सेंटर पार्क
लोढ़ा डेवलपर्स ने महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौता कर 2.5 गीगावॉट क्षमता वाला डेटा सेंटर पार्क बनाने का ऐलान किया है. इसमें कुल निवेश करीब 1.3 लाख करोड़ रुपये होगा. यह पार्क लगभग 400 एकड़ में बनेगा. यहां Amazon और STT जैसी कंपनियां पहले ही जमीन ले चुकी हैं. लोढ़ा इन कंपनियों के लिए डेवलपर की भूमिका निभाएगा.

मजबूत फ्रेमवर्क और कम लागत
लोढ़ा के पार्क में बिजली, पानी और फाइबर कनेक्टिविटी पहले से तैयार की जा रही है. यहां ग्रीन एनर्जी का इस्तेमाल होगा और कूलिंग के लिए रिसाइकल्ड पानी मिलेगा. लागत भी विदेशी बाजारों से कम बताई जा रही है. इससे कंपनियों को जल्दी और सस्ते में डेटा सेंटर शुरू करने में मदद मिलेगी. यहां जमीन की कीमत तेजी से बढ़ रही है. लोढ़ा का कहना है कि वह कुछ जमीनें बेचकर भी कमाई करेगा और बाकी हिस्से से लंबे समय तक फायदा उठाएगा. मुंबई के पास होने की वजह से यह पार्क और आकर्षक बन गया है.
यह भी पढ़ें : लगातार 4 दिन बैंक रहेंगे बंद! ठप होंगे कामकाज, हड़ताल पर जा रहे कर्मचारी, इस तारीख को करेंगे हल्लाबोल
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
रिलायंस और अडानी छोड़िए… AI बूम से चुपचाप कमाई कर रही हैं ये दो मिडकैप कंपनियां; 5 साल में दिया 1147% तक का रिटर्न
बजट से पहले डिफेंस शेयरों में बिकवाली, 14% तक गिरे स्टॉक्स, फिर भी सेक्टर पर भरोसा कायम
कैंसर की दवा बनाने वाली इन 3 कंपनियों पर रखें नजर, 21% तक सस्ते मिल रहे स्टॉक, न के बराबर कर्ज
