रोमांस से लेकर क्राइम तक… इस वीकेंड Netflix पर क्या देखें; ये 3 नए शोज बना देंगे आपका प्लान
Netflix ने कुछ नई और दिलचस्प शोज रिलीज किए हैं, जो इस वीकेंड आपकी बोरियत दूर कर सकते हैं. रोमांटिक ड्रामा से लेकर समुद्री डाकुओं की रोमांचक कहानी और क्राइम थ्रिलर तक, इस लिस्ट में हर तरह का मनोरंजन है.
Netflix Series: जनवरी का महीना अक्सर ठंड के कारण सुस्त लगने लगता है. ठंडा मौसम हो और बाहर जाने का मन न हो तो टीवी सीरीज देखना सबसे आसान तरीका बन जाता है खुद को तरोताजा करने का. ऐसे में Netflix ने कुछ नई और दिलचस्प शोज रिलीज किए हैं, जो इस वीकेंड आपकी बोरियत दूर कर सकते हैं. रोमांटिक ड्रामा से लेकर समुद्री डाकुओं की रोमांचक कहानी और क्राइम थ्रिलर तक, इस लिस्ट में हर तरह का मनोरंजन है. अगर आप सोच रहे हैं कि इस बार क्या देखें और किस सीरीज में समय लगाएं, तो ये तीन नए शोज आपके लिए सही ऑप्शन हो सकते हैं.
Finding Her Edge
यह एक रोमांटिक स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज है. कहानी 17 साल की एड्रियाना रूसो के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पहले एक मशहूर स्केटर रह चुकी है. अपने परिवार के स्केटिंग बिजनेस को बचाने के लिए वह दोबारा मैदान में उतरती है. वह नए साथी ब्रेडन के साथ ट्रेनिंग करती है और स्पॉन्सर पाने के लिए दोनों नकली रिश्ते का नाटक करते हैं. इसी बीच उसका पहला प्यार भी लौट आता है, जिससे हालात और उलझ जाते हैं. यह सीरीज हल्की और आसान देखने वाली है, जो वीकेंड के लिए एकदम सही है.
Sandokan
अगर आप ज्यादा एक्शन और एडवेंचर चाहते हैं तो यह इटालियन सीरीज आपके लिए है. यह मशहूर उपन्यासों पर आधारित है और एक पुराने समुद्री डाकू की कहानी को नए अंदाज में दिखाती है. कहानी 19वीं सदी में बोर्नियो के आसपास की है, जहां सैंडोकन और उसका साथी समुद्र में ब्रिटिश जहाजों पर हमला करते हैं. इसी दौरान उसकी मुलाकात एक ब्रिटिश अधिकारी की बेटी से होती है, जिससे उसकी जिंदगी बदलने लगती है. इस सीरीज को इटली में काफी पसंद किया गया है और इसका दूसरा सीजन भी आने वाला है.
Rizzoli & Isles
यह एक मशहूर क्राइम ड्रामा सीरीज है, जिसमें बोस्टन पुलिस की जासूस जेन रिज़ोली और फॉरेंसिक डॉक्टर मौरा आइल्स मिलकर मुश्किल मामलों को सुलझाती हैं. हर एपिसोड में एक नया केस दिखाया जाता है. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती और मजेदार बातचीत कहानी को और रोचक बनाती है. इस सीरीज के सात सीजन हैं, जिन्हें आप आराम से बिंज कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : लगातार 4 दिन बैंक रहेंगे बंद! ठप होंगे कामकाज, हड़ताल पर जा रहे कर्मचारी, इस तारीख को करेंगे हल्लाबोल
Latest Stories
इंटरनेट पर मचा हड़कंप! 14.9 करोड़ लॉगिन-पासवर्ड लीक, बैंकिंग से सोशल मीडिया तक खतरे में; कैसे करें बचाव?
साइबर दोस्त के नाम पर ठगी का नया जाल: पोर्नोग्राफी केस में फंसाने की मिल रही धमकी, जानें सच और झूठ का फर्क
इस वीकेंड क्या देखें, OTT प्लेटफॉर्म पर आईं 10 नई फिल्में और सीरीज, भरपूर एक्शन, रोमांस और सस्पेंस
