हिंदुस्तान जिंक ही नहीं ये 3 स्टॉक भी हैं मेटल सेक्टर के ‘धुरंधर’, जानें वैल्युएशन और शेयरों का प्रदर्शन

चांदी की कीमतों में तेज उछाल से मेटल सेक्टर में जबरदस्त तेजी आई है. वैल्युएशन के मामले में हिंदुस्तान जिंक भारत की सबसे बड़ी मेटल कंपनी बन गई है. JSW Steel, Vedanta और Tata Steel भी वैल्युएशन और रिटर्न के मामले में टॉप परफॉर्मर्स में शामिल हैं.

मेटल स्टॉक्स Image Credit: TV9 Bharatvarsh

मेटल सेक्टर में इन दिनों जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है और चांदी की कीमतों में आई ऐतिहासिक तेजी इसकी सबसे बड़ी वजह है. बीते एक साल में सिल्वर की कीमतें करीब तीन गुना तक बढ़ चुकी हैं जिसका सीधा फायदा मेटल कंपनियों, खासतौर पर जिंक और सिल्वर से जुड़ी कंपनियों को मिला है. इसी तेजी के दम पर हिंदुस्तान जिंक ने वैल्युएशन के मामले में नया कीर्तिमान बना दिया है और वह भारत की सबसे वैल्यूएबल मेटल कंपनी बनकर उभरी है. इस रैली ने मेटल इंडेक्स को भी मजबूती दी है और निवेशकों की नजर अब पूरे सेक्टर पर टिकी हुई है. आइये जानते हैं कि मेटल सेक्टर में हिंदुस्तान जिंक के बाद किन 3 शेयरों का दबदबा है.

टॉप 4 मेटल कंपनियां (23 जनवरी 2026 तक)

कंपनी का नाममार्केट कैप
Hindustan Zinc Ltd₹2.95 ​लाख करोड़
JSW Steel Ltd₹2.85 ​लाख करोड़
Vedanta Ltd₹2.68 ​लाख करोड़
Tata Steel Ltd₹2.35 ​लाख करोड़

हिंदुस्तान जिंक

हिंदुस्तान जिंक को चांदी की कीमतों में उछाल का सबसे बड़ा फायदा मिला है. कंपनी देश की सबसे बड़ी सिल्वर प्रोड्यूसर है, जिससे इसके रेवेन्यू और प्रॉफिट आउटलुक पर पॉजिटिव असर पड़ा है. इसके चलते कंपनी का मार्केट कैप करीब 3 लाख करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंच गया है. 23 जनवरी को बाजार बंद होने पर हिंदुस्तान जिंक का मार्केट कैप करीब 2.95 लाख करोड़ रुपये रहा. इस वैल्युएशन के साथ कंपनी ने अपनी पैरेंट कंपनी वेदांता को भी पीछे छोड़ दिया है और मेटल सेक्टर में नंबर-1 पोजिशन हासिल कर ली है. शेयर परफॉर्मेंस की बात करें तो बीते एक साल में हिंदुस्तान जिंक के शेयर ने करीब 46% का रिटर्न दिया है.

JSW Steel

JSW Steel भी वैल्युएशन के मामले में दूसरे नंबर पर बनी हुई है. स्टील सेक्टर की यह दिग्गज कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत मौजूदगी रखती है. 23 जनवरी 2026 को कंपनी का मार्केट कैप करीब 2.85 लाख करोड़ रुपये रहा. वहीं, JSW Steel के शेयर ने पिछले एक साल में करीब 25.8% का रिटर्न दिया है. इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन से जुड़ी मांग में सुधार से कंपनी के फंडामेंटल्स को सपोर्ट मिल रहा है.

वेदांता लिमिटेड

वेदांता लिमिटेड भी टॉप मेटल कंपनियों की लिस्ट में मजबूती से बनी हुई है. मेटल पोर्टफोलियो वाली इस कंपनी का मार्केट कैप करीब 2.68 लाख करोड़ रुपये के आसपास है. वेदांता के शेयर ने बीते एक साल में करीब 53.4% का दमदार रिटर्न दिया है जो इसे सेक्टर के टॉप परफॉर्मर्स में शामिल करता है. जिंक, एल्युमिनियम और आयरन ओर सेगमेंट में मजबूती ने कंपनी के वैल्युएशन को सपोर्ट किया है.

टाटा स्टील

टाटा स्टील चौथे नंबर पर है, लेकिन यह भी मेटल सेक्टर की बड़ी ताकत बनी हुई है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 2.35 लाख करोड़ रुपये है. बीते एक साल में टाटा स्टील के शेयर ने करीब 43.76% का रिटर्न दिया है. ग्लोबल स्टील डिमांड, लागत नियंत्रण और घरेलू बाजार में मजबूती से कंपनी के शेयर को सपोर्ट मिला है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.