जिस EU से हो रही है मदर ऑफ ऑल डील्स, उसका सबसे अमीर और गरीब देश कौन, जानें मुकाबले में भारत कहां

भारत और यूरोपियन यूनियन के बीच प्रस्तावित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को मदर ऑफ ऑल डील्स कहा जा रहा है. EU के 27 देशों में 2024 के ताजा आंकड़े बताते हैं कि अमीरी और गरीबी का अंतर अब भी बना हुआ है. लक्जमबर्ग सबसे अमीर और बुल्गारिया सबसे गरीब देश है.

EU में लक्जमबर्ग सबसे अमीर और बुल्गारिया सबसे गरीब देश है. Image Credit: money9live

EU Richest and Poorest countries: भारत और यूरोपियन यूनियन के बीच जल्द ही फ्री ट्रेड एग्रीमेंट होने की उम्मीद है, जिसे मदर ऑफ ऑल डील्स कहा जा रहा है. इस डील के संभावित ऐलान के साथ ही भारत में यूरोपियन यूनियन को लेकर चर्चा तेज हो गई है. इस यूनियन में फ्रांस, जर्मनी, स्पेन समेत कुल 27 देश शामिल हैं. अगर यूरोपियन यूनियन के ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि 2024 में भी अमीरी और गरीबी का अंतर बना हुआ है. कुछ देश EU औसत से काफी आगे हैं, जबकि कुछ अब भी पीछे चल रहे हैं. GDP per capita और Actual Individual Consumption जैसे पैमानों से यह समझा जाता है कि किसी देश के नागरिक कितने समृद्ध हैं.

EU का सबसे अमीर देश कौन सा है

Eurostat की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लक्जमबर्ग यूरोपियन यूनियन का सबसे अमीर देश बना हुआ है. यहां GDP per capita EU औसत से करीब 145 फीसदी ज्यादा है. यानी EU का औसत अगर 100 माना जाए तो लक्जमबर्ग करीब 245 पर है. इसके अलावा लोगों की खपत यानी AIC per capita भी EU औसत से 46 फीसदी ज्यादा है. हालांकि यहां कीमतें भी काफी महंगी हैं, जो EU औसत से लगभग 48 फीसदी ऊपर हैं.

आयरलैंड भी टॉप देशों में शामिल

आयरलैंड GDP per capita के मामले में दूसरे नंबर पर है. यहां GDP EU औसत से 121 फीसदी ज्यादा दर्ज किया गया. इसकी बड़ी वजह मल्टीनेशनल कंपनियों की मौजूदगी और टेक सेक्टर है. हालांकि आम लोगों की खपत यानी AIC EU औसत के आसपास ही रही, जिससे साफ है कि हाई GDP हमेशा आम लोगों की समृद्धि नहीं दिखाता.

EU का सबसे गरीब देश कौन सा है

यूरोपियन यूनियन में बुल्गारिया सबसे गरीब देश माना गया है. 2024 में यहां GDP per capita EU औसत से 34 फीसदी कम रहा. यानी अगर EU औसत 100 है तो बुल्गारिया करीब 66 पर है. AIC per capita के मामले में भी बुल्गारिया सबसे नीचे रहा, जिससे आम लोगों की खर्च करने की क्षमता कमजोर नजर आती है.

GDP per Capita Index 2024 (EU = 100)

क्रमदेशGDP per Capita Index 2024
1Luxembourg245
2Ireland221
3Netherlands134
4Denmark127
5Austria119
6Belgium117
7Germany116
8Sweden111
9Malta110
10Finland102
सोर्स- Eurostat

इनके तुलना में भारत कहां

अगर यूरोपियन यूनियन के सबसे अमीर और सबसे गरीब देश की तुलना भारत से करें तो तस्वीर साफ हो जाती है. EU में लक्जमबर्ग सबसे अमीर देश है, जहां GDP per capita इंडेक्स 245 है, यानी वहां की प्रति व्यक्ति आय EU औसत से ढाई गुना ज्यादा है. वहीं बुल्गारिया EU का सबसे गरीब देश है, जिसका इंडेक्स 66 है, जो EU औसत से 34 फीसदी कम है. इसके मुकाबले भारत का GDP per capita PPP आधार पर EU औसत के करीब 30 से 35 के स्तर पर माना जाता है.

इसका मतलब यह है कि भारत अभी प्रति व्यक्ति आय के मामले में EU के सबसे गरीब देश से भी नीचे है. हालांकि, इसकी वजह कमजोरी नहीं बल्कि भारत की बड़ी आबादी है, क्योंकि कुल GDP के मामले में भारत करीब 4.1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था है, जो कई EU देशों से बड़ी है और यही भारत को ग्लोबल लेवल पर एक मजबूत और तेजी से उभरता बाजार बनाती है.

ये भी पढ़ें- इंडिया-EU क्यों कर रहे हैं मदर ऑफ ऑल डील्स, कितनी है GDP, कितने कमाते हैं लोग और कौन हैं दिग्गज कंपनियां

GDP और क्वालिटी ऑफ लाइफ में अंतर

रिपोर्ट के मुताबिक GDP और लोगों की वास्तविक जीवन स्थिति में फर्क हो सकता है.लक्जमबर्ग और आयरलैंड जैसे देशों में GDP ज्यादा है, लेकिन इसकी वजह क्रॉस बॉर्डर वर्कर और विदेशी कंपनियां भी हैं. वहीं AIC यानी Actual Individual Consumption लोगों की असली क्वालिटी ऑफ लाइफ को ज्यादा सही तरीके से दिखाता है. 2024 में EU देशों के बीच यह अंतर पहले के मुकाबले थोड़ा कम जरूर हुआ है, लेकिन अमीर और गरीब देशों का फर्क अब भी बना हुआ है.