27 जनवरी को बैंक हड़ताल, लेकिन इन बैंकों में होगा काम-काज, देखें लिस्ट

देशभर के बैंक ग्राहकों के लिए अहम सूचना है. 27 जनवरी, मंगलवार को बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के कारण कई सरकारी और निजी बैंकों में कामकाज प्रभावित रहेगा. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस द्वारा बुलाई गई इस हड़ताल से शाखाओं से जुड़े लेनदेन ठप रहेंगे, हालांकि डिजिटल बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहेंगी. इसके साथ ही कुछ ऐसे बैंक हैं जिनके कामकाज पर इस हड़ताल का कोई असर नहीं पड़ने वाला है.

Bank Strike on 27 Jan 2026 Image Credit: Canva/ Money9

Bank Strike on 27 Jan 2026: 27 जनवरी को बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के चलते देश के कई बैंक बंद रहेंगे. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने भारतीय बैंक संघ (IBA) के साथ बातचीत विफल रहने के बाद इस हड़ताल का ऐलान किया है. हड़ताल के कारण SBI, PNB समेत कई बैंकों में शाखा से जुड़े कामकाज और लेनदेन प्रभावित रहेंगे, हालांकि कुछ निजी बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे.

इन बैंकों पर नहीं पड़ेगा हड़ताल का असर

ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी C. H. Venkatachalam ने Money9live को बताया कि इस हड़ताल में न्यू जेनरेशन प्राइवेट बैंक शामिल नहीं होंगे.
खुले रहने वाले बैंकों में शामिल हैं:

  • HDFC Bank
  • ICICI Bank
  • Axis Bank
  • IndusInd Bank
  • Kotak Mahindra Bank
  • Yes Bank
  • IDFC First Bank
  • Bandhan Bank
  • RBL Bank

वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा समेत अन्य सरकारी, विदेशी और ओल्ड जेनरेशन प्राइवेट बैंक इस हड़ताल में शामिल रहेंगे.

कर्मचारियों की नाराजगी की वजह क्या है?

वर्तमान में बैंक कर्मचारियों को हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार को छुट्टी मिलती है. मार्च 2024 में वेतन संशोधन समझौते के दौरान IBA और UFBU के बीच सभी शनिवार को छुट्टी देने पर सहमति बनी थी, लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया गया है. यूनियन का कहना है कि कर्मचारियों ने सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना 40 मिनट अतिरिक्त काम करने पर सहमति दी है, ताकि कुल कार्य घंटे कम न हों. UFBU ने यह भी तर्क दिया कि RBI, LIC, GIC, स्टॉक एक्सचेंज और सरकारी कार्यालयों में पहले से पांच दिन का कार्य सप्ताह लागू है, ऐसे में बैंकों में भी इसे लागू किया जाना चाहिए.

लगातार चार दिन ठप रहेगा बैंकिंग कामकाज

इस हड़ताल के कारण बैंकिंग सेक्टर में लगातार चार दिन तक कामकाज प्रभावित रहेगा.

  • 24 और 25 जनवरी: वीकेंड
  • 26 जनवरी: गणतंत्र दिवस
  • 27 जनवरी: बैंक हड़ताल

इन चार दिनों तक शाखाओं से जुड़े काम नहीं हो पाएंगे.

ये बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू

हालांकि राहत की बात यह है कि डिजिटल और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी. ग्राहक निम्न सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे.

  • UPI ऐप्स जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm, BHIM, Amazon Pay से भुगतान और मनी ट्रांसफर.
  • नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप्स के जरिए NEFT, RTGS और IMPS ट्रांजेक्शन.
  • ATM से नकद निकासी (कुछ ATM में कैश की कमी हो सकती है.)
  • डेबिट/क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन और POS पेमेंट.
  • डिजिटल वॉलेट और ऑनलाइन बिल भुगतान.
  • ऑटो-डेबिट, EMI और अन्य पूर्व-निर्धारित सेवाएं.