Budget 2026 Expectations: जानिए किन सेक्टर्स में होंगे बड़े ऐलान?
Union Budget 2026 को लेकर आम लोगों, सैलरीड क्लास, किसानों और मिडिल क्लास की उम्मीदें इस बार काफी ज्यादा हैं. मौजूदा आर्थिक माहौल, महंगाई और घरेलू डिमांड को देखते हुए माना जा रहा है कि सरकार Budget 2026 में राहत और विकास दोनों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करेगी. सबसे बड़ी नजर income tax relief पर है. सैलरीड टैक्सपेयर्स को उम्मीद है कि new tax regime में standard deduction बढ़ाई जा सकती है या टैक्स स्लैब में बदलाव किया जा सकता है, जिससे उनकी disposable income बढ़े.
किसानों के लिए PM Kisan Samman Nidhi की रकम बढ़ाने की भी मांग लगातार उठ रही है, ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सपोर्ट मिल सके. वहीं infrastructure सेक्टर में Indian Railways को लेकर उम्मीद है कि 300 नए ट्रेनों की घोषणा हो सकती है, जिससे कनेक्टिविटी और रोजगार दोनों को बढ़ावा मिले. Clean energy पर फोकस के तहत PM Surya Ghar Yojana में rooftop solar subsidy बढ़ाने की संभावना जताई जा रही है. इससे बिजली बिल में राहत के साथ renewable energy को भी गति मिल सकती है.




