दिसंबर में बैंक जाने से पहले जान लें, बाकी दिनों में कितनी छुट्टियां पड़ेंगी

अगर दिसंबर के बाकी दिनों में आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है, तो पहले यह समझ लेना जरूरी है कि इस महीने बैंक काफी दिनों तक बंद रहने वाले हैं. दिसंबर में बैंकों की छुट्टियां सिर्फ त्योहारों की वजह से नहीं, बल्कि नियमित साप्ताहिक अवकाश के कारण भी ज्यादा होती हैं. हर साल की तरह दिसंबर में भी सभी रविवार को बैंक बंद रहते हैं. इसके अलावा महीने का दूसरा और चौथा शनिवार भी बैंक अवकाश होता है. यानी अगर आप बिना जांचे शाखा पहुंचते हैं, तो काम अटक सकता है. इसके साथ ही दिसंबर में क्रिसमस जैसे बड़े त्योहार भी आते हैं, जिनके कारण देश के ज्यादातर हिस्सों में बैंक बंद रहते हैं.

कुल मिलाकर, दिसंबर के बाकी दिनों में बैंक लगभग आधे महीने के आसपास किसी न किसी कारण से बंद रह सकते हैं. ऐसे में अगर आपको चेक क्लियरेंस, ड्राफ्ट, कैश जमा या शाखा से जुड़ा कोई काम है, तो पहले से प्लानिंग करना जरूरी है. हालांकि, ऑनलाइन बैंकिंग, यूपीआई और एटीएम सेवाएं इन छुट्टियों के दौरान भी चालू रहती हैं, जिससे रोजमर्रा के डिजिटल लेनदेन में ज्यादा परेशानी नहीं होती.