ट्रंप ने टैरिफ वॉर के बीच चीन से लेकर जापान तक की खोली पोल! बोले इन 8 तरीकों से हो रही धोखाधड़ी
Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ईस्टर संडे पर एक लिस्ट जारी कर दूसरे देशों पर "नॉन-टैरिफ चीटिंग" का आरोप लगाया, जिसमें करेंसी की वैल्यू कम करना, जैसी धोखेबाजी है. ट्रंप ने जापान के "बॉलिंग बॉल टेस्ट" का भी जिक्र किया...
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईस्टर संडे पर लोगों को शुभकामनाएं देने से पहले अमेरिका के ट्रेडिंग पार्टनर्स को चेतावनी दी है और ये बताना चाहा कि उनके साथ बिजनेस करने वाले देश कितनी चीटिंग कर रहे हैं. उन्होंने एक लिस्ट जारी की, जिसमें उन्होंने दूसरे देशों पर “नॉन-टैरिफ चीटिंग” यानी बिना टैक्स लगाए हुए तरीकों से अमेरिका के साथ बिजनेस में धोखा करने का आरोप लगाया है. ट्रंप ने अपने इस पोस्ट के जरिए एक तरह से टैरिफ अटैक का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि कई देश बिना टैरिफ लगाए अमेरिका के साथ चीटिंग करते हैं जो टैरिफ लगाने से भी ज्यादा बुरा है.
ट्रंप के 8 बड़े आरोप
- करेंसी की वैल्यू जानबूझकर कम करना ताकि एक्सपोर्ट सस्ता पड़े
- VAT लगाना- जो टैक्स की तरह ही काम करता है और एक्सपोर्ट को सब्सिडी देता है
- सामान को लागत से कम दाम में बेचना (डंप करना)
- सरकारी सब्सिडी और एक्सपोर्ट में मदद करना
- कृषि में संरक्षण देना (जैसे यूरोप में जीएम कॉर्न बैन है)
- टेक्निकल स्टैंडर्ड (जापान का बॉलिंग बॉल टेस्ट)
- नकली सामान, पाइरेसी और IP की चोरी
- सामान को तीसरे देश से भेजकर टैक्स से बचना
ट्रंप ने कहा कि ये तरीके टैरिफ जितने ही खतरनाक हैं, बल्कि शायद उससे भी ज्यादा खतरनाक है.
यह भी पढ़ें: 90 दिन से वेतन गायब! Bira 91 ने मार्केटिंग पर उड़ाए करोड़ों पर नतीजे नदारद, कर्मचारी भी कर रहे शिकायत
क्या है जापान का बॉलिंग बॉल टेस्ट
दरअसल ट्रंप पहले भी जापान पर ये आरोप लगा चुके हैं कि जापान चोरी छिपे अमेरिकी गाड़ियों को रिजेक्ट करने के लिए ‘बॉलिंग बॉल टेस्ट’ करते हैं. आरोप के मुताबिक वे इस टेस्ट में 20 फीट ऊपर से बॉलिंग बॉल गिराकर देखते हैं कि अमेरिकी कार का बोनट डेंट होता है या नहीं. अगर डेंट होता है, तो कार क्वालिफाई नहीं करती. पहले व्हाइट हाउस ने इसे मजाक बताया था, लेकिन ट्रंप ने इसे अब फिर गंभीरता से कह दिया है. जापान अपने सख्त सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों के लिए जाना जाता है, खासकर ऑटो सेक्टर में, ट्रंप का मानना है इससे बाहर से आने वाले सामान पर रोक लगती है.