अमेरिका और चीन के बीच ऐतिहासिक समझौता, क्या खत्म हो गया ट्रंप का टैरिफ वॉर
Trump China Deal: अमेरिका और चीन के बीच दो दिन की लंबी बातचीत के बाद ट्रेड डील पर सहमति बन गई है, जिसे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए बड़ी जीत माना जा रहा है. ये बैठक स्विट्जरलैंड के जिनेवा में चल रही थी.
USA China Trade Deal Trump: लंबे समय तक चीन पर ट्रंप टैरिफ के अटैक के बाद अब अमेरिका और चीन के बीच एक डील पर सहमति बन गई है. स्विट्जरलैंड के जिनेवा में इसे लेकर दो दिन तक लंबी बातचीत हुई है. इस डील को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक बड़ी जीत माना जा रहा है, खासकर तब जब दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर चल रही थी. ये जानकारी ट्रंप प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर दी है.
ट्रेड डील की घोषणा
व्हाइट हाउस ने 11 मई को एक बयान में चीन के साथ ट्रेड डील की घोषणा की है, लेकिन ज्यादा जानकारी नहीं दी है. यह समझौता उस वक्त हुआ जब ट्रंप ने चीनी सामानों पर 145 फीसदी तक टैरिफ लगा दिया था, जिसने लगभग 600 अरब डॉलर के सालाना बिजनेस पर बड़ा असर डाला था.
अमेरिकी ट्रेड प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीयर ने कहा कि समझौता जल्दी हो गया, जिससे लगता है कि मतभेद उतने गहरे नहीं थे जितना पहले सोचा गया था. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि इन दो दिनों की बातचीत के पीछे काफी तैयारी पहले से की गई थी.
ट्रंप के चीन पर भारी टैरिफ लगाने के बाद पहली बार अमेरिका और चीन के बड़े नेताओं के बीच सीधी बातचीत हुई है जो दो दिन तक चली.
आज जारी होगा जॉइंट स्टेटमेंट
चीन की तरफ से उप-प्रधानमंत्री हे लीफेंग ने कहा कि बातचीत ईमानदारी, गहराई और रचनात्मक तरीके से हुई और इसमें ठोस प्रगति और अहम सहमति बनी है. दोनों देश 12 मई को एक साझा बयान जारी करेंगे.
हालांकि ट्रंप ने इस डील पर अब तक सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इसे फिर से एक नई शुरुआत और बहुत बड़ी प्रगति बताया था. वहीं बातचीत शुरू होने से पहले ट्रंप ने संकेत भी दिए थे कि अमेरिका चीन पर लगने वाले टैक्स को 80% तक कम करने को तैयार है, लेकिन यह साफ नहीं हुआ कि दोनों देशों ने एक-दूसरे पर टैक्स कम करने पर सहमति दी या नहीं.
बातचीत की अगुवाई करने वाले ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेन्ट ने कहा कि दोनों देशों के बीच काफी अच्छी प्रगति हुई है और बातचीत फायदेमंद रही. उन्होंने बताया कि 12 मई की सुबह पूरी जानकारी दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि यह समझौता आपसी सहयोग, साझा हितों और सम्मान के साथ हुआ है और दोनों पक्ष इसकी जानकारी साझा करेंगे.