पिछले सप्ताह की ऊंची उड़ान से थका रुपया, डॉलर के मुकाबले 23 पैसे कमजोरी के साथ 85.73 पर बंद
पिछले सप्ताह 131 पैसे की मजबूती के बाद सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 23 पैसे कमजोरी के साथ बंद हुआ. फॉरेक्स ट्रेडर्स का मानना है कि रुपये में कमजोरी के पीछे कच्चे तेल की कीमत में वोलैटिलिटी के साथ ही भारतीय बाजार का कमजोर रुख अहम वजह रही.

Rupee vs Dollar के करोबार में सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 23 पैसे की कमजोरी के साथ 85.73 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, शुरुआती कारोबार में रुपये में तेजी देखी गई थी, लेकिन घरेलू बाजार में गिरावट के बाद फॉरेक्स ट्रेडर्स का सेंटिमेंट भी बदला और रुपये की बिकवाली शुरू कर दी. बहरहाल, दिन के निचले स्तर पर डॉलर इंडेक्स की कमजोरी की वजह से रुपये की गिरावट एक दायरे में सिमट गई.
फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि दिन की शुरुआत में ग्लोबल सेंटिमेंट्स को देखते हुए रुपये का कारोबार पॉजिटिव जोन में हुआ. लेकिन, दिन के आखिर में जब बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ, तो रुपये पर भी दबाव दिखा. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज पर रुपये और डॉलर के कारोबार में रुपये की ओपनिंग 85.48 पर हुई. इसके बाद 85.44 के इंट्रा डे हाई और 85.77 अंक के इंट्रा डे लो के बीच कारोबार चला. दिन के आखिर में 23 पैसे की कमजोरी पर क्लोजिंग हुई. इससे पहले पिछले सप्ताह रुपया डॉलर के मुकाबले 131 पैसे मजबूत हुआ था.
क्या है एक्सपर्ट की राय?
मिराए एसेट शेयरखान के रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी ने कहा कि सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के कारण भारतीय रुपये में गिरावट आई. महीने के अंत में डॉलर की मांग ने भी घरेलू मुद्रा पर दबाव डाला. हालांकि, अमेरिकी डॉलर में कमजोरी ने रुपये में तेज गिरावट को रोक दिया. इसके साथ ही चौधरी ने कहा, अमेरिका में उम्मीद से बेहतर मुद्रास्फीति के आंकड़ों की वजह से डॉलर में गिरावट आई.
किस रेंज में रहेगा रुपया?
चौधरी ने कहा कि ग्लोबल लेवल पर निवेशकों में जोखिम लेने की धारणा में सुधार के कारण अमेरिकी डॉलर में कमजोरी का ट्रेंड जारी रह सकता है, जिससे रुपये में मजबूती आ सकती है. हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में उछाल रुपये की मजबूती को रोककर रख सकता है.
डॉलर इंडेक्स और क्रूड का क्या हाल?
छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत को मापने वाला डॉलर इंडेक्स सोमवार को 0.26 फीसदी गिरकर 97.14 पर आ गया. वहीं, ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड फ्यूचर कारोबार में 65 से 67 डॉलर प्रति बैरल के बीच करोबार करता दिखा.
Latest Stories

India-USA Trade Deal: कृषि उत्पादों को लेकर भारत ने कड़ा किया रुख, 9 जुलाई को फट सकता है टैरिफ बम!

सरकारी बैंकों का क्रेडिट कार्ड एनपीए बढ़कर 14.3 फीसदी पहुंचा, निजी बैंक वसूली में सख्त

बाजार की तेजी से रहें सावधान! रिजर्व बैंक ने बताईं तीन बड़ी वजहें, जिनसे लग सकता है जोरदार झटका
