Gold Price Today: आज कितना महंगा हुआ सोना? चांदी के भाव ने भी पकड़ी रफ्तार; जानें नई कीमत
दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के दाम 250 रुपये और चांदी के दाम 500 रुपये बढ़ गए. सोने-चांदी की कीमतों में आए उछाल के पीछे वैश्विक बाजार में तेजी और घरेलू मांग का तेजी से बढ़ना है. जानें क्या है विशेषज्ञों की राय और नया भाव.
Gold and Silver Price Surges: राजधानी दिल्ली में सोमवार, 21 जुलाई को सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली. कारोबारियों के मुताबिक, मांग में बढ़ोतरी और ग्लोबल मार्केट में मजबूती की वजह से सोने-चांदी की कीमत में ये तेजी देखी गई है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 250 रुपये महंगा होकर 99,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी दिन (शुक्रवार, 18 जुलाई) को यह कीमत 98,770 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी.
सोने के साथ चांदी में भी तेजी
इसी तरह, 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 250 रुपये बढ़कर 98,550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें सभी तरह के टैक्स शामिल हैं. शुक्रवार को इसका भाव 98,300 रुपये प्रति 10 ग्राम था. सोने के साथ-साथ चांदी के दाम में भी मजबूती देखने को मिली. चांदी सोमवार को 500 रुपये महंगी होकर 1,11,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी दिन इसका भाव 1,10,500 रुपये प्रति किलोग्राम था.
धातु | शुद्धता (%) | नई कीमत | पिछली कीमत | बदलाव |
---|---|---|---|---|
सोना | 99.9 | ₹99,020/10 ग्राम | ₹98,770/10 ग्राम | ₹250 ↑ |
सोना | 99.5 | ₹98,550/10 ग्राम | ₹98,300/10 ग्राम | ₹250 ↑ |
चांदी | – | ₹1,11,000/किग्रा | ₹1,10,500/किग्रा | ₹500 ↑ |
मांग बढ़ने से आया उछाल
सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि घरेलू बाजार में डीलरों और ज्वैलर्स की ओर से बढ़ती खरीदारी के चलते सोने और चांदी की कीमतें बढ़ी हैं. इसके अलावा निवेशक भी सोने-चांदी की तरफ बढ़ रहे हैं क्योंकि ग्लोबल लेवल पर डॉलर में कमजोरी देखी जा रही है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार और विशेषज्ञों की राय
वैश्विक बाजारों में भी इनके दाम चढ़े हैं. स्पॉट गोल्ड 0.45 फीसदी यानी USD 15.16 बढ़कर USD 3,365.56 प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं, स्पॉट सिल्वर 0.73 फीसदी बढ़कर USD 38.47 प्रति औंस हो गया. HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी ने बताया, “सोमवार को अमेरिकी डॉलर में गिरावट और अमेरिकी टैरिफ नीति को लेकर असमंजस के कारण सोने को सपोर्ट मिला है.” LKP सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, “निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण पर नजर रखे हुए हैं. ब्याज दरों को लेकर उनके संकेत बुलियन मार्केट के लिए अहम साबित हो सकते हैं.”
ये भी पढ़ें- दिल की बीमारी अब बड़ी टेंशन! 5 साल में दवाइयों की मांग 50 फीसदी तक बढ़ी; जानें किनकी मांग ज्यादा