iOS 26 का पब्लिक बीटा इस हफ्ते हो सकता है लॉन्च, iPhone यूजर्स को मिलेंगे नए और शानदार फीचर्स
Apple जल्द ही iOS 26 का पहला पब्लिक बीटा इस हफ्ते जारी कर सकता है. Mark Gurman के मुताबिक, 23 जुलाई तक iPhone यूजर्स को नए फीचर्स को एक्सपीरिएंस करने का मौका मिल सकता है. जानें क्या है पूरी अपडेट.

Apple iOS 26 Update: Apple अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 26 का पहला पब्लिक बीटा वर्जन इस हफ्ते लॉन्च करने की तैयारी में है. टेक इंडस्ट्री के जानकार और ब्लूमबर्ग के पत्रकार मार्क गुरमैन ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि यह अपडेट 23 जुलाई (बुधवार) के आसपास जारी किया जा सकता है. इससे पहले Apple ने बताया था कि iOS 26 का पब्लिक बीटा जुलाई में आएगा, लेकिन कंपनी ने कोई निश्चित तारीख नहीं बताई थी.
iOS 26 पब्लिक बीटा लॉन्च होते ही iPhone यूजर्स को नए और एडवांस्ड फीचर्स को एक्सपीरिएंस करने का मौका मिलेगा. अब तक यह अपडेट केवल डेवलपर बीटा वर्जन के रूप में उपलब्ध था, जिसे सिर्फ Apple डेवलपर्स ही इस्तेमाल कर पा रहे थे.
iPhone के साथ इन डिवाइज को भी मिलेगा पब्लिक बीटा
iOS 26 के अलावा, Apple इस हफ्ते iPadOS 26, macOS 26, tvOS 26 और watchOS 26 के पब्लिक बीटा वर्जन भी रिलीज कर सकता है. इस बार एक और खास बात यह है कि Apple पहली बार AirPods के लिए भी नया फर्मवेयर अपडेट पब्लिक बीटा में देने जा रहा है. हालांकि, visionOS 26 का पब्लिक बीटा वर्जन फिलहाल डेवलपर्स के लिए ही सीमित रहेगा.
कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन?
जो यूजर्स इन बीटा वर्जन को ट्राई करना चाहते हैं, वे Apple Beta Software Program में जाकर फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस प्रोग्राम में जुड़ने के बाद यूजर्स को अपने डिवाइस पर बीटा प्रोफाइल इंस्टॉल करना होगा, जिससे नया अपडेट उन्हें मिल सकेगा. हालांकि, Apple की सलाह है कि बीटा वर्जन को इंस्टॉल करने से पहले यूजर्स अपने डिवाइस का बैकअप जरूर ले लें, क्योंकि बीटा सॉफ्टवेयर में अक्सर कुछ बग्स और स्टेबिलिटी की दिक्कतें हो सकती हैं.
iOS 27 पर भी शुरू होगा काम
मार्क गुरमैन की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि Apple जल्द ही iOS 27 पर काम शुरू कर सकता है. iOS का अगला वर्जन खासतौर पर कंपनी के फोल्डेबल iPhone के लिए डिजाइन किया जाएगा, जिसके 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- खतरे में है Google Chrome और Apple Safari की बादशाहत! Perplexity ला रहा स्मार्ट Comet AI ब्राउजर
Latest Stories

खतरे में है Google Chrome और Apple Safari की बादशाहत! Perplexity ला रहा स्मार्ट Comet AI ब्राउजर

WhatsApp में भी लगने जा रहा AI का तड़का, मैसेज का अंबार अब नहीं बनेगा पहाड़

क्या है VPN जिसका भारत बना किंग, चीन रह गया पीछे, जानें कैसे करता है काम और क्या है रिस्क
