Air India को DGCA ने 6 महीने में ने 9 बार जारी किए कारण बताओ नोटिस, सरकार ने संसद मे दी जानकारी

पिछले महीने अहमदाबाद से लंदन जा रही उड़ान IC-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट सेफ्टी को लेकर कई सवाल उठे. अब इन सवालों की आग और धधक उठी है, क्योंकि केंद्र सरकार ने राज्यसभा में यह बताया है कि एयर इंडिया को 6 महीने में 9 बार नोटिस जारी किए गए.

एयर इंडिया Image Credit: tv9 bharatvarsh

Air India Flight Safety DGCA Notic: एयर इंडिया की उड़ानों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से बड़ा खुलासा किया गया है. सोमवार को मानसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा में केंद्र सरकार ने बताया कि सुरक्षा से जुड़े मसलों पर एयर इंडिया को पिछले 6 महीने में 9 बार कारण बताओ नोटिस जारी किए गए. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक संसद में पूछे गए एक सवाल के जवाब में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर ने बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से एयर इंडिया को पिछले 6 महीनों में कुल 9 कारण बताओ नोटिस जारी किए. सरकार की तरफ से दी गई इस जानकारी के बाद देश की प्रमुख एयरलाइन के ऑपरेशन और सेफ्टी को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

सरकार ने क्या कहा?

राज्यसभा में एक सवाल का के जवाब में राज्य मंत्री मुरलीधर ने जानकारी दी कि जनवरी 2025 से जुलाई 2025 तक DGCA ने एयर इंडिया को पांच अलग-अलग सुरक्षा उल्लंघनों के मामले में 9 कारण बताओ नोटिस जारी किए. इनमें से एक मामले में नियामकीय कार्रवाई पूरी हो चुकी है जबकि शेष मामलों में जांच जारी है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि DGCA की तरफ से एयर इंडिया के ऑपरेशन की तीन बार ऑडिट की गई—पहली सितंबर 2020 में, फिर मार्च 2023 में और हाल ही में मार्च 2025 में, हालांकि इन ऑडिट्स में कोई बड़ा सुरक्षा उल्लंघन नहीं पाया गया था.

DGCA ने की सुरक्षा ऑडिट

इस साल 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 Boeing 787 Dreamliner अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 260 यात्रियों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद DGCA ने तमाम एयरलाइन की सुरक्षा प्रक्रियाओं पर पहले से अधिक बारीकी से नजर रखना शुरू कर दिया है. इसके अलावा DGCA ने जून में एक विस्तृत सुरक्षा ऑडिट भी की, जिसमें क्रू ड्यूटी टाइम, रख-रखाव, और आपातकालीन उपकरणों की नियमित जांच जैसे पहलुओं को लेकर कई एयरलाइन्स में गंभीर चूक पाई गईं. इस मामले में कई एयरलाइंस को नोटिस जारी किए गए थे.

यह भी पढ़ें: Monsoon session: इनकम टैक्स, शिपिंग सहित 8 आर्थिक बिल पर होगा एक्शन, आपको ऐसे होगा फायदा