Gold Rate: शिखर के सफर पर सोना, लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा भाव, 1 लाख से इतना आगे निकला!

सोने के रेट लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. लगातार सोना नए रिकॉर्ड बना रहा है. गुरुवार को भी सोने का भाव फिर से नए ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच गया. कमोडिटी एक्सपर्ट का मानना है कि सोने में तेजी के पीछे सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग है.

सोने के भाव में लगातार तेजी जारी Image Credit: Money9live

देश की राजधानी में गुरुवार को सोने ने नया ऑल टाइम हाई छू लिया. 99.9% शुद्धता वाला सोना 100 रुपये की बढ़त के साथ 1,13,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यह लगातार खरीदारी के चलते हुआ है, खासकर स्टॉकिस्टों की तरफ से की जा रही खरीदारी ने दाम बढ़ाए हैं.

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने बताया कि 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 100 रुपये बढ़कर 1,12,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. दूसरी तरफ चांदी में गिरावट आई और यह 500 रुपये गिरकर 1,28,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

इस साल सोने में 43% की तेजी

2025 की शुरुआत से अब तक सोना 34,150 रुपये या 43.25% चढ़ चुका है. 31 दिसंबर, 2024 को इसकी कीमत 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. यानी केवल 9 महीनों में सोने ने जबरदस्त तेजी दिखाई है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

ऑगमोंट की हेड रिसर्च रेनिशा चैनानी कहती हैं, “महंगाई की चिंता, बढ़ता सार्वजनिक कर्ज और अमेरिकी अर्थव्यवस्था की सुस्ती जैसे बाजार जोखिम बढ़े हैं. खासकर एशिया में एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स में आ रही भारी पूंजी ने सोने को ऊपर धकेला है.”

क्यों बढ़ रही है सोने की कीमत?

PL कैपिटल में रिटेल ब्रोकिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन के CEO संदीप रायचुरा के मुताबिक “सोना इस साल ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है. घरेलू कीमतें 40% से अधिक बढ़ी हैं. केंद्रीय बैंकों की खरीद, ETF में भारी निवेश, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और व्यापारिक तनाव इसकी वजह बने हैं.” उनका कहना है कि इन सभी फैक्टर्स ने सोने को सुरक्षित निवेश का विकल्प बना दिया है. हालांकि, इतनी बड़ी मात्रा में निवेश से बाजार में वोलैटिलिटी का खतरा भी बढ़ सकता है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें

भारतीय बाजार की तुलना में अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्थिति अलग रही. स्पॉट गोल्ड में 0.52% की गिरावट आई और यह 3,621.91 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. स्पॉट सिल्वर भी 0.35% गिरकर 41.01 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इसे लेकर LKP सिक्योरिटीज में कमोडिटी एंड करेंसी के रिसर्च VP जतिन त्रिवेदी ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में हल्की मुनाफावसूली देखी गई है. निवेशक अगले हफ्ते आने वाली अमेरिकी फेड नीति बैठक का इंतजार कर रहे हैं. 25 बेसिस पॉइंट या 50 बेसिस पॉइंट की कटौती को लेकर अनिश्चितता है.”

अमेरिकी महंगाई रिपोर्ट पर सबकी निगाहें

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी का कहना है कि निवेशक अमेरिकी उपभोक्ता महंगाई रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. यह रिपोर्ट महंगाई की दिशा साफ कर सकती है और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर कटौती की मात्रा पर असर डाल सकती है.

Latest Stories

डीजल में बढ़ेगी आइसोब्यूटेनॉल ब्लेंडिंग, नितिन गडकरी ने दी जानकारी; E20 पेट्रोल को बताया सुरक्षित

अडानी ग्रुप का बड़ा फैसला, प्रतिबंधित जहाजों को कंपनी के 14 पोर्ट्स पर नहीं मिलेगा प्रवेश : रिपोर्ट

दिल्ली-बेंगलुरु के बाद अब मुंबई में अमेजन ने शुरू की 10 मिनट वाली डिलीवरी सर्विस, कंपनी ने बनाया है मेगा प्लान

सोना-चांदी के कीमतों में मामूली गिरावट, 24 कैरेट गोल्ड 1,09,130 रुपये प्रति 10 ग्राम, जानें महानगरों का रेट

E20 फ्यूल पर विवाद पर बोले नितिन गडकरी, कहा-अमीर और ताकतवर पेट्रोल लॉबी ने फैलाई गलतफहमी

क्या कंपनियां दे रही हैं GST में कटौती का फायदा? पता लगाएगा वित्त मंत्रालय; हर महीने मांगेगा डाटा