Gold Price: सोने की कीमत में फिर आई गिरावट, चांदी ने लगाई छलांग

मंगलवार, 17 दिसंबर को दिल्ली में शुद्ध सोने की कीमत 79,300 रुपये प्रति ग्राम पर थी. लेकिन एक दिन बाद यानी बुधवार को इसकी कीमत में दोबारा गिरावट देखी गई. वहीं चांदी की कीमत में 500 रुपये का उछाल आया है जिसके बाद उसका भाव 92,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है.

केंद्रीय बजट 2025 में सोने पर कस्टम ड्यूटी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है, Image Credit: @Tv9

सोने की कीमत में पिछले कुछ दिनों से लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने की कीमत में 200 रुपये की गिरावट आई है. गिरावट के बाद प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 79,100 रुपये हो गई है. ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक इंटरनेशनल बाजार में मजबूती के बावजूद भारत में सोने की कीमत में गिरावट आई है. मंगलवार, 17 दिसंबर को सोने की कीमत में 950 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई थी.

चांदी की बढ़ी चमक

मंगलवार को राजधानी में 99.9 फीसदी शुद्ध सोने की कीमत 79,300 रुपये प्रति ग्राम थी. लेकिन बुधवार को इसकी कीमत में दोबारा गिरावट देखी गई. वहीं चांदी की कीमत में 500 रुपये का उछाल आया है जिसके बाद उसका भाव 92,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है. वहीं मंगलवार को 91,500 रुपये प्रति किलो पर चांदी बंद हुआ था. पिछले तीन सत्र में चांदी की कीमत ने 5,500 रुपये प्रति किलोग्राम तक की गिरावट दर्ज की है.

MCX पर क्या है भाव?

सोने की कीमत को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि सोने ने डिफेंसिव रुख अपनाया है क्योंकि बाजार अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेड) की बैठक के नतीजों का इंतजार कर रहा है. MCX पर वायदा कारोबार में फरवरी डिलीवरी वाले सोने के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 74 रुपये यानी 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 76,945 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.

एक्सपर्ट्स ने क्या कहा?

LKP सिक्योरिटी के कमोडिटी और करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा, सोना एक रेंज के अंदर ही कारोबार कर रहा है क्योंकि मार्केट पार्टिसिपेंट्स आज रात फेड पॉलिसी के घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. इसमें 2025 के आउटलुक और नौकरी बाजार से जुड़ी चिंताओं पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है. HDFC सिक्योरिटीज के एनालिस्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर की मजबूती और उम्मीद से बेहतर अमेरिकी रिटेल सेल के आंकड़ों के कारण बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई है.

Latest Stories

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने त्योहारों से पहले दिया ये ऑफर, यात्रियों को मिलेगी 25% तक डिस्काउंट

टहलकर कैसे बनें स्मार्ट और क्रिएटिव! जानें स्टीव जॉब्स का 10-मिनट रूल, जिसे Cambridge की न्यूरोसाइंटिस्ट ने बताया असरदार

क्रिसिल ने घटाया महंगाई का अनुमान, RBI को मिल सकती राहत; 140 बेसिस प्वाइंट की होगी गिरावट

साबुन-शैम्पू से लेकर हॉर्लिक्स तक हुए सस्ते, नई GST दर लागू होने से पहले HUL ने घटाए प्रोडक्ट्स के दाम, देखें List

शनिवार को फिर महंगा हुआ सोना, चेन, अंगूठी या सिक्के खरीदने से पहले जानें क्या है गोल्ड के ताजा रेट

कांपेंगे दुश्मन…114 ‘मेड इन इंडिया’ राफेल लड़ाकू विमान खरीदने का प्रस्ताव, भारत में होगा इनका निर्माण