सोने की कीमतों में हल्की नरमी, चांदी भी 4000 रुपये टूटी; जानिए आज आपके शहर में क्या चल रहा है रेट

सोने की कीमतें अभी वैश्विक बाजार और डॉलर इंडेक्स की चाल पर निर्भर हैं. भारत में डिमांड कुछ नरम है, इसलिए रेट स्थिर बने हुए हैं. आने वाले हफ्तों में कीमतें तभी तेज होंगी जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना महंगा हो या घरेलू डिमांड बढ़े.

सोने-चांदी का भाव Image Credit: Money9 Live

Gold and Silver Price: बाजारों में जब उतार-चढ़ाव तेज हो, महंगाई बढ़ने लगे या आर्थिक हालात अनिश्चित दिखें, ऐसे हर दौर में सोना लोगों के लिए एक सुरक्षित सहारा बन जाता है. इसी वजह से आज भी निवेशक और आम खरीदार दोनों इसकी कीमतों पर बारीकी से नजर रखते हैं. इसी आधार पर आज देशभर में सोने के दाम में हल्की गिरावट देखने को मिली, वहीं चांदी 4000 रुपये टूटी.

सोने के रेट में हल्की नरमी जारी

ताजा अपडेट्स के मुताबिक, 24 कैरेट यानी 999 शुद्धता वाला सोना आज 12,508 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया है, यह बीते भाव से 196 रुपये की कमी दिखाता है. 22 कैरेट सोना, जिसमें 91.67 प्रतिशत शुद्धता होती है, 11,465 रुपये प्रति ग्राम मिल रहा है. वहीं 18 कैरेट सोने की कीमत 9,381 रुपये प्रति ग्राम है. गुडरिटर्न्स के मुताबिक, तीनों कैटेगरी में कल के मुकाबले हल्की-फुल्की चाल देखने को मिली है, जो इस बात की ओर इशारा करती है कि बाजार फिलहाल स्थिर अवस्था में चल रहा है.

कीमतें कैसे तय होती हैं?

भारत में रोजाना बदलने वाले सोने के रेट कई कारकों से प्रभावित होते हैं. सबसे बड़ी भूमिका अंतरराष्ट्रीय बाजार की होती है, जहां सोने की वैश्विक कीमतें बदलते ही इसका असर भारतीय बाजार में नजर आता है. इसके अलावा डॉलर की मजबूती या कमजोरी भी सोने के दामों को सीधे प्रभावित करती है क्योंकि सोने का व्यापार डॉलर में होता है. देश में त्योहारों, शादी–विवाह के मौसम और अचानक बढ़ी ज्वेलरी डिमांड भी कीमतों को ऊपर धकेल सकती है. फिलहाल बाजार में डिमांड कुछ नरम है, साथ ही महंगाई के दबाव में भी थोड़ी कमी आई है, जिसके चलते रेट स्थिर बने हुए हैं.

किस शहर में क्या भाव?

देश के प्रमुख शहरों में आज सोने की कीमतें लगभग एक जैसी रहीं. 24 कैरेट सोने में चेन्नई सबसे महंगा रहा, जहां दाम 12,806 रुपये प्रति ग्राम दर्ज हुए. इसके बाद दिल्ली में 12,718 रुपये का भाव रहा. मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, केरल और पुणे,इन सभी बड़े शहरों में 24 कैरेट सोना 12,703 रुपये प्रति ग्राम पर स्थिर रहा.

22 कैरेट सोने में भी इसी तरह के रुझान दिखे, ज्यादातर शहरों में भाव 11,644 रुपये, जबकि चेन्नई में 11,739 रुपये और वडोदरा–अहमदाबाद में 11,649 रुपये पर रहे.

यह भी पढ़ें: IPO Next Week: अगले हफ्ते IPO बाजार में दस्तक देगी 2 कंपनी, PW समेत इन 7 कंपनियों की होगी लिस्टिंग, देखें लिस्ट

चांदी के बाजार में भी दिखी गिरावट

आज चांदी की कीमत 169 रुपये प्रति ग्राम और 1,69,000 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई. यह पिछले भाव से 4000 रुपये की गिरावट है. कुल मिलाकर, सोने-चांदी दोनों की कीमतों में हल्की चाल बनी हुई है. निवेशक और खरीददार फिलहाल रोजाना अपडेट्स पर नजर रखकर ही फैसला ले रहे हैं क्योंकि आने वाले दिनों में वैश्विक और घरेलू संकेत कीमतों की दिशा तय करेंगे.

Latest Stories

Warren Buffett का बड़ा दांव, Alphabet में झोंके 43458 करोड़ रुपये, Apple और बैंक ऑफ अमेरिका में घटाई हिस्सेदारी

अक्टूबर में भारत रूस का दूसरा सबसे बड़ा कच्चा तेल खरीदार, अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच जारी रहा ऑयल ट्रेड, टॉप पर रहा चीन

1000 तक के प्रोडक्ट्स पर Flipkart का बड़ा कदम, खत्म किया कमीशन, घटाई रिटर्न फीस; Meesho ने बढ़ा दी थीं मुश्किलें

निर्यातकों को रिजर्व बैंक ने दी बड़ी राहत, 15 महीने में ला सकेंगे एक्सपोर्ट पेमेंट, टैरिफ से उबरने में मिलेगी मदद

सोने के दाम में 1500 रुपये की गिरावट, चांदी भी 4200 रुपये टूटी; फेड संकेतों से बाजार में फीका पड़ा मेटल

देश में बैंक मर्जर की तैयारी तेज, आखिर क्यों जरूरी है ये विलय? SBI चेयरमैन ने बताई बड़ी वजह