Gold Rate Today: दुनियाभर में महंगा हुआ सोना, MCX पर गिरे भाव, चेक करें किस शहर में कितना है रेट

14 मई को MCX पर सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली, हालांकि रिटेल में सोना महंगा हुआ है. चीन और यूएस के बीच टैरिफ वॉर खत्‍म होने के बाद से सोने पर दबाव बढ़ा है. तो किस शहर में आज कितने में मिल रहा है गोल्‍ड, यहां चेक करें पूरी डिटेल.

सोना-चांदी महंगा या सस्‍ता Image Credit: freepik

Gold Silver Rate Today: चीन-यूएस के टैरिफ समझौते और भारत-पाकिस्‍तान के सीजफायर के चलते वैश्विक स्‍तर पर मार्केट संभल गया है. यही कारण है कि सोने पर दबाव बढ़ गया है. जिसकी वजह से सोने में बीते दो से तीन दिनों से गिरावट देखने काे मिल रही है. MCX पर गिरावट का सिलसिला अभी भी जारी है. 14 मई को इसमें 497 रुपये की गिरावट आई, जिससे ये लुढ़ककर 93,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. हालांकि घरेलू और ग्‍लोबल लेवल पर आज इसमें बढ़त देखने को मिली है.

कितने बढ़े सोने के दाम?

IBJA में क्‍या है सोने का भाव?

इंडियन बुलियन एंड ज्‍वेलर्स ऐसोसिएशन के मुताबिक 13 मई को 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 93076 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जबकि 99.5% प्‍योरिटी वाले गोल्‍ड के भाव 92703 रुपये प्रति 10 ग्राम थे.

यह भी पढ़ें: आज से खुल रहा इस फार्मा कंपनी का IPO, 29.46 लाख इक्विटी शेयरों का है फ्रेश इश्‍यू, जानें GMP में कितना दम

चांदी के क्‍या है हाल?

MCX के मुताबिक बुधवार को चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली. इसके भाव आज 677 रुपये लुढ़ककर 96,090 प्रति किलो पर पहुंच गई.

शहरवार देखें सोने के रेट

नीचे दी गई लिस्‍ट में भारत के प्रमुख शहरों में 24 कैरेट, 22 कैरेट, और 18 कैरेट सोने के भाव (प्रति 10 ग्राम) दिए गए हैं. ये कीमतें 14 मई 2025 को बाजार के रुझानों के आधार पर हैं.

शहर22 कैरेट सोना (₹)24 कैरेट सोना (₹)18 कैरेट सोना (₹)
चेन्नई88,56096,61072,960
मुंबई88,56096,61072,460
दिल्ली88,71096,76072,590
कोलकाता88,56096,61072,460
पटना88,61096,66072,500
जयपुर88,71096,76072,590
लखनऊ88,71096,76072,590