Gold Rate Today: भारत-पाक टेंशन के बीच लुढ़का सोना, रिटेल से ग्लोबल लेवल तक गिरे दाम, कितना हुआ सस्ता?
भारत-पाक के तनाव के बीच 9 मई को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. मार्केट की अनिश्चितताओं के चलते सोना आज ग्लोबल और रिटेल दोनों स्तार पर लुढ़क गया है. निवेशक अभी सोच-समझकर निवेश की रणनीति अपना रहे हैं. तो कितने गिरे आज सोने-चांदी के भाव, क्या है लेटेस्ट रेट, यहां करें चेक.
Gold and Silver Rate Today: भारत-पाकिस्तान के टेंशन से बाजार में अनिश्चितता का महौल है. जिसका असर शुक्रवार को सोने पर भी देखने को मिला. ग्लोबल लेवल से लेकर भारतीय घरेलू बाजार में सोने में गिरावट दर्ज की गई. MCX पर 9 मई को सोना जहां 218 रुपये गिरकर 95,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. तो वहीं वैश्विक स्तर पर भी गोल्ड के भाव लुढ़क गए. स्पॉट गोल्ड की कीमत 2.30% गिरकर 3,308.14 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. MCX पर चांदी भी शुक्रवार को गिरकर 96,046 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
रिटेल में भी सस्ता हुआ सोना
तनिष्क की वेबसाइट के मुताबिक 9 मई को 24 कैरेट सोने की कीमत 98,450 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जो 8 मई को 99,440 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 90,250 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जो 8 मई को 91,150 रुपये थी.
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 8 मई को 99.9% शुद्धता वाले सोने के भाव 97426 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए थे, जबकि 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 97036 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान पर डबल अटैक की तैयारी, आज लग सकता है तगड़ा झटका; भारत ने तैयार किया ये खास प्लान
शहरों में कितने हैं सोने के भाव?
गुड रिटर्नस की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में कल 24 कैरेट वाले दस ग्राम सोने की कीमत 99,760 रुपये दर्ज की गई. मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 24 कैरेट के दस ग्राम सोने की कीमत 99,610 रुपये रही. दिल्ली में 22 कैरेट वाले दस ग्राम सोने की कीमत 91,460 रुपये है. 22 कैरेट सोने की दस ग्राम कीमत मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में 91,310 रुपये है.