Gold and Silver Rate today: फिर चमका सोना, ₹138000 के हुआ पार, चांदी में दिखी नरमी

सोने की कीमतों में मजबूती जारी है और यह 1.38 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है, जबकि सुरक्षित निवेश की मांग और वैश्विक तनाव इसका समर्थन कर रहे हैं. वहीं चांदी में हल्की नरमी देखने को मिली है. तो किन कारणों से कीमती धातुओ के रेट में हो रहा उतार-चढ़ाव जानें वजह.

सोने और चांदी की कीमत Image Credit: freepik

Gold and Silver Rate today: सोने की कीमतों में इन दिनों लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. कभी हल्की गिरावट तो कभी तेज उछाल, लेकिन कुल मिलाकर रुख मजबूती का बना हुआ है. निवेशकों के लिए सोना एक बार फिर सुरक्षित ठिकाने के तौर पर उभरता नजर आ रहा है. यही वजह है कि मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी MCX पर सोना 9 जनवरी को बढ़त के साथ 1,38,875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि चांदी शुक्रवार को गिरकर 2,52,002 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार शुक्रवार को बाजार बंद होने तक 24 कैरेट सोने की कीमत 1,37,122 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. चूंकि शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है, इसलिए दोनों दिन यही भाव मान्य रहेगा. वहीं गुडरिटर्न्स के मुताबिक आज सोना और मजबूत हुआ और इसकी कीमत 1,39,470 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई.

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव सभी टैक्स मिलाकर 1,41,700 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है. यानी राजधानी में सोना नए ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहा है.

चांदी कहां पहुंची?

चांदी की कीमतों में हल्की नरमी देखने को मिली है. देश के ज्यादातर हिस्सों में यह करीब 248.90 रुपये प्रति ग्राम के आसपास कारोबार कर रही है. दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में चांदी की कीमत लगभग 2,48,900 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई. वहीं चेन्नई में चांदी के भाव करीब 2,67,900 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास रहे.

कौन से फैक्टर्स से उछले भाव?

यह भी पढ़ें: Premier Energies समेत ये 4 स्‍टॉक्‍स 52 वीक लो पर कर रहें ट्रेड, फंडामेंटल मजबूत फिर भी लुढ़के, क्‍या दांव का है मौका

एक्‍सपर्ट की राय

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि शुक्रवार को सोने में तेजी सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स में सकारात्मक पूंजी प्रवाह के चलते आई. उन्होंने बताया कि बाजार ईरान को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनियों पर नजर बनाए हुए है. इसके अलावा कारोबारी अमेरिका के उच्चतम न्यायालय के संभावित फैसले से पहले शुल्क से जुड़े जोखिमों और अनुमानित उतार-चढ़ाव से बचने के लिए सतर्क रणनीति अपना रहे हैं.

Latest Stories

Demat Account Growth: रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे डीमैट अकाउंट्स, लेकिन 6 साल में सबसे धीमी रही ग्रोथ

वेनेजुएला से कच्‍चा तेल खरीदने की तैयारी में जुटी Reliance, अमेरिकी सरकार से साध रही संपर्क, मंजूरी का इंतजार

IAF की ताकत बढ़ाने की तैयारी… फिर आएंगे राफेल, भारत-फ्रांस मेगा डील के बेहद करीब

क्रिप्‍टो पर सरकार बढ़ाएगी सख्‍ती,1 अप्रैल से नए नियम लागू होने की उम्‍मीद, अब हर डिजिटल लेन-देन की देनी होगी जानकारी

भारत को मिलेगा वेनेजुएला का तेल! ट्रंप के हाथ में रहेगी चाबी, लागू होंगी खास शर्तें, जानें क्यों महत्वपूर्ण है यह फैसला

टूटने के बाद फिर आई चांदी में तेजी, ₹2.50 लाख पहुंचा भाव; सोना भी हुआ 1200 रुपये महंगा