Premier Energies समेत ये 4 स्टॉक्स 52 वीक लो पर कर रहें ट्रेड, फंडामेंटल मजबूत फिर भी लुढ़के, क्या दांव का है मौका
बाजार की कमजोरी और ऊंचे वैल्यूएशन के दबाव में Premier Energies समेत कुछ मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स 52-वीक लो पर पहुंच गए हैं. शॉर्ट टर्म में ये जोखिम वाले हैं, हालांकि जानकारों के मुताबिक लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए ये गिरावट चुनिंदा स्टॉक्स में कमाई का मौका हो सकती है.
Stocks in new 52 week low: शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव और कमजोरी के माहौल ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है. कमजोर तिमाही नतीजों की आशंका, ऊंचे वैल्यूएशन और अलग-अलग सेक्टरों में चुनौतियों के चलते कई दिग्गज कंपनियों के शेयर अपने नए 52-वीक लो पर ट्रेड कर रहे हैं. ये कंपनियां रिन्यूएबल एनर्जी से लेकर फार्मा, FMCG और रिटेल जैसे सेक्टरों से जुड़ी हुई हैं. मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों में ये गिरावट क्या भविष्य के निवेश का मौका साबित हो सकती है, आइए जानते हैं.
Premier Energies Ltd
रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की यह प्रमुख कंपनी सोलर सेल, सोलर मॉड्यूल और इंटीग्रेटेड सोलर सॉल्यूशंस के निर्माण में सक्रिय है. भारत के क्लीन एनर्जी मिशन में कंपनी की अहम भूमिका मानी जाती है.
₹32,520 करोड़ के मार्केट कैप वाली इस कंपनी का शेयर 1.72% की गिरावट के साथ 9 जनवरी को ₹717.90 पर बंद हुआ, जबकि इसने दिन के दौरान ₹708.80 का नया 52-वीक लो छू लिया. सोलर सेक्टर में मार्जिन प्रेशर और वैल्यूएशन को लेकर चिंता इस गिरावट की बड़ी वजह मानी जा रही है.
कैसे हैं फंडामेंटल्स?
फंडामेंटल्स की बात करें तो कंपनी की प्रॉफिटैबिलिट मजबूत मानी जाती है. Premier Energies का ROE करीब 33.21% और ROCE लगभग 34.43% है, जो पूंजी के बेहतर उपयोग को दर्शाता है. शेयर फिलहाल प्रीमियम वैल्यूएशन पर ट्रेड करता है, जहां इसका P/E रेशियो लगभग 30 के आसपास और P/B रेशियो 10 से ज्यादा है. इसका मतलब है कि बाजार कंपनी की भविष्य की ग्रोथ को पहले से कीमत में शामिल कर चुका है.
Cohance Lifesciences Ltd
फार्मास्यूटिकल और लाइफ साइंसेज सेक्टर में काम करने वाली Cohance Lifesciences, ग्लोबल फार्मा और बायोटेक कंपनियों को रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज देती है.
₹18,168 करोड़ के मार्केट कैप वाली कंपनी का शेयर 3.56% टूटकर ₹475.90 पर बंद हुआ. इस दौरान शेयर ने ₹472.35 का नया 52-वीक लो बनाया. CRDMO सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और खर्च का दबाव इसके लिए चिंता बढ़ा रहा है.
कैसे हैं फंडामेंटल्स?
इसका P/E रेशियो करीब 60.10 है और P/B लगभग 4.9 है, जो इस बात का इशारा करता है कि शेयर को ऊंचे वैल्यूएशन पर ट्रेड किया जाता है. ROE लगभग 14.38% और ROCE लगभग 14–15% है, जो दिखाता है कि कंपनी मिड लेवल का मुनाफा दिखाती है. ताजा वित्तीय डेटा के अनुसार कंपनी का कुल ऑपरेटिंग राजस्व लगभग ₹1,068 करोड़ रहा और नेट प्रॉफिट करीब ₹265–₹275 करोड़ रहा, हालांकि लाभ में कुछ कमी आई है.
Sula Vineyards Ltd
भारत की प्रमुख वाइन निर्माता कंपनी सुला वाइनयार्ड्स भी बाजार की गिरावट से अछूती नहीं रही. कंपनी घरेलू वाइन इंडस्ट्री की अग्रणी मानी जाती है और वाइन टूरिज्म में भी मजबूत मौजूदगी रखती है.
₹1,695 करोड़ के मार्केट कैप के साथ शेयर 2.52% गिरकर ₹200.80 पर बंद हुआ. स्टॉक ने ₹199.90 का नया 52-वीक लो बनाया. प्रीमियम कंज्यूमर स्पेंडिंग में सुस्ती और मांग को लेकर आशंका इसके शेयर पर असर डाल रही है.
कैसे हैं फंडामेंटल्स?
फंडामेंटल रेशियो के हिसाब से Sula Vineyards का P/E रेशियो लगभग 35.50 है, वहीं P/B लगभग 3.07, ROE लगभग 12% और ROCE लगभग 17% है, जो दर्शाता है कि कंपनी औसत लाभप्रदता और बैलेंस्ड इक्विटी उपयोग के साथ काम कर रही है. हालांकि कंपनी का नेट प्रॉफिट कुछ क्वार्टरों में गिरावट आई है. जानकारों के मुताबिक मांग में नरमी के संकेत मिले हैं, इसके बावजूद ब्रांड पहचान और वाइन बाजार में अग्रणी स्थिति इसे लंबी अवधि में स्थिरता दे सकती है.
यह भी पढ़ें: गर्भनिरोधक बनाने वाली कंपनी बांटेगी बोनस शेयर, ये तारीख है अहम, 3 साल में दे चुकी है 3000% तक रिटर्न
LG Electronics India Ltd
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज सेगमेंट की दिग्गज कंपनी LG Electronics India के शेयर भी दबाव में दिखे. टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और एसी जैसे प्रोडक्ट्स में कंपनी की मजबूत पकड़ है.
₹95,269 करोड़ के मार्केट कैप वाली कंपनी का शेयर शुक्रवार को 1.86% गिरकर ₹1,403.55 पर बंद हुआ. दिन के दौरान स्टॉक ने ₹1,392.80 का नया 52-वीक लो छुआ. कंज्यूमर डिमांड में नरमी और बढ़ती प्रतिस्पर्धा निवेशकों को सतर्क कर रही है.
कैसे हैं फंडामेंटल?
फंडामेंटल रेशियो के अनुसार इसका P/E रेशियो करीब 44.10 है, वहीं P/B रेशियो लगभग 16-17×, ROE लगभग 36% और ROCE लगभग 45% है, जो हाई प्रॉफिटेबिलिटी और पूंजी के प्रभावी उपयोग को दिखाता है. कंपनी ने कोई डिविडेंड नहीं दिया है. हालांकि रेवेन्यू वृद्धि मध्यम रही है. इसका मजबूत ROE/ROCE और ना के बराबर कर्ज इसे वित्तीय रूप से स्थिर बनाते हैं.
Latest Stories
रिकॉर्ड स्तर पर देश का डिफेंस ऑर्डर पाइपलाइन, DAC से मिले ₹790 अरब का कैपिटल अप्रूवल; इन कंपनियों पर रखें नजर
52-वीक लो के आसपास फिसला यह PSU स्टॉक, गिरावट के बीच FIIs ने बढ़ाई स्टेक; LIC भी रखता है मजबूत दांव
अगले हफ्ते रडार पर रहेंगी ये 4 कंपनियां, बोनस से लेकर स्टॉक स्प्लिट का किया ऐलान; जानें रिकॉर्ड डेट
