बुलियन बाजार में भी रौनक, Gold 700 रुपये महंगा, शॉर्ट सप्लाई से चांदी 2770 रुपये तक चढ़ी, जानें क्या है आज के रेट
दिसंबर की शुरुआत में सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी दर्ज की जा रही है. सोना प्रति 10 ग्राम 1,29,650 रुपये तक पहुंच गया है, जबकि चांदी 1,75,000 रुपये प्रति किलो का आंकड़ा पार कर चुकी है. बीते सप्ताह में भी दोनों धातुओं में बड़ी उछाल देखी गई, जिसमें सोना 3,120 रुपये और चांदी 19,760 रुपये महंगी हुई है.
Gold Rate Today: सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है. दिसंबर महीने के पहले दिन सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 1,30,420 रुपये पर पहुंच गई. वहीं 1 किलो चांदी के भाव 1 लाख 77 हजार 720 रुपये हो गए हैं. बुलियन के अनुसार, 29 नवंबर को 24 कैरेट सोने की कीमत 1,27,580 रुपये थी, जिसमें लगभग 2,840 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं 999 फाइन चांदी की कीमत 1,72,740 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई थी.
सोने-चांदी की कीमत
22 कैरेट यानी जेबराती सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 1,18,846 रुपये है. वहीं 20 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 1 लाख 8 हजार रुपये है.
999 गुना शुद्ध चांदी की कीमत प्रति किलो 1 लाख 75 हजार को पार कर गया है. जबकि 925 गुना शुद्ध चांदी 1 लाख 61 हजार 884 रुपये है.
यह भी पढ़ें: एक हफ्ते में सोना ₹3120 उछला, चांदी ने भी ₹19760 छलांग लगाई; जानें हफ्ते भर कैसा रहा दोनों मेटल का हाल
Tanishq पर सोने के भाव
तनिष्क पर 24 कैरेट वाले 10 ग्राम वाले सोने की कीमत 1 लाख 30 हजार 250 रुपये पर पहुंच गया. जबकि 22 कैरेट शुद्ध सोने के भाव 1 लाख 19 हजार 400 हो गया है.
1 सप्ताह में सोना ₹3120, चांदी ₹19760 हुआ महंगा
बीते सप्ताह के दौरान सोने की कीमतों में तेज उतार–चढ़ाव देखने को मिला. सोमवार को भाव 1,24,460 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो मंगलवार को 1,300 रुपये बढ़कर 1,25,760 रुपये हो गया. बुधवार को इसमें और 810 रुपये की बढ़त दर्ज हुई और कीमत 1,26,570 रुपये पर पहुंच गई. गुरुवार को हल्की गिरावट के बाद शुक्रवार को सोना उछलकर 1,27,580 रुपये तक पहुंच गया, जो पूरे सप्ताह का उच्चतम स्तर रहा. कुल मिलाकर, सप्ताहभर में सोने ने 3,120 रुपये की बढ़त दर्ज की. इसी तरह चांदी भी 19760 रुपये महंगा हुआ.