GDP आंकड़ों से बाजार में रौनक, Nifty ने फिर बनाया फ्रेश ऑल टाइम हाई, मेटल शेयरों में तेजी

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. Sensex तथा Nifty दोनों ने नई ऑल-टाइम हाई बना ली. Sensex 303.93 अंक यानी 0.35 प्रतिशत चढकर 86,010.60 पर पहुंच गया, जबकि Nifty 87.35 अंक यानी 0.33 प्रतिशत बढकर 26,290.30 पर ट्रेड हुआ. इस तेजी के पीछे की वजह GDP की वृद्धि दर है जो दूसरी तिमाही में 8.2 प्रतिशत बढ़ी है.

स्टॉक मार्केट Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बावजूद 1 दिसंबर को भारतीय बाजार तेजी के साथ खुले. यूं कहें तो सोमवार को बाजार में मंगल होता दिख रहा है. Sensex तथा Nifty दोनों ने नई ऑल-टाइम हाई बना लिया है. Sensex 303.93 अंक यानी 0.35 प्रतिशत चढकर 86,010.60 पर पहुंच गया, जबकि Nifty 87.35 अंक यानी 0.33 प्रतिशत बढकर 26,290.30 पर ट्रेड हुआ. इस तेजी के पीछे की वजह GDP की वृद्धि दर है जो दूसरी तिमाही में 8.2 प्रतिशत बढ़ी है. बाजार में 1682 शेयर बढे, 849 गिरे और 257 अनचेंज रहे. Nifty पर SBI, Trent, Shriram Finance, Tata Steel और Reliance Industries मजबूत बढत वाले शेयर रहे, जबकि Tech Mahindra, Tata Consumer, Titan Company और Bajaj Finance में कमजोरी देखी गई. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल शेयरों में तेजी देखने को मिली है.

निफ्टी के टॉप गेनर

निफ्टी के टॉप लूजर

सोर्स-NSE

एशियन मार्केट का हाल ( 9:04 AM तक )

  • गिफ्ट निफ्टी 112 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था.
  • जापान के निक्केई में 014 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
  • सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 0.09 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी.
  • हैंग सेंग में करीब 222 अंकों की शानदार तेजी रही.
  • ताइवान के बाजार में 139 अंकों की गिरावट देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें- रेवेन्यू गाइडेंस धमाकेदार! 52-वीक लो से रॉकेट बना शेयर, BSNL–Indian Railways हैं बड़े ग्राहक

शुक्रवार को कैसा रहा था बाजार?

बीते कारोबारी सत्र शुक्रवार, 28 नवंबर को शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 14 अंक फिसलकर 85,707 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 13 पॉइंट गिरकर 26,203 पर बंद हुआ. ट्रेडिंग सत्र में ऑयल एंड गैस, रियल्टी, प्राइवेट बैंकिंग और IT सेक्टर पर दबाव दिखा. वहीं मीडिया, मेटल, फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स भी कमजोरी के साथ बंद हुए थे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.