17115% का ताबड़तोड़ रिटर्न, दमदार फंडामेंटल, अब कंपनी कर रही 1320000 शेयर अलॉट, फोकस में स्टॉक
Hazoor Multi Projects के शेयर आज फोकस में रहने वाले हैं. दरअसल कंपनी के बोर्ड ने 1320000 नए इक्विटी शेयरों के अलॉटमेंट की मंजूरी दे दी है. इससे इश्यूड और पेड अप कैपिटल में इजाफा होगा. शेयरों ने अभी तक दमदार रिटर्न दिया है.
Penny Stock: 50 रुपये से कम भाव वाले पेनी स्टॉक Hazoor Multi Projects का शेयर सोमवार, 1 दिसंबर के ट्रेडिंग सेशन में फोकस में रहने वाला है. दरअसल कंपनी के बोर्ड ने 29 नवंबर को वॉरेंट्स के कन्वर्जन के बाद नए इक्विटी शेयर अलॉट करने की मंजूरी दे दी है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ने 13,20,000 नए इक्विटी शेयर अलॉट किए जाएंगे. इन शेयरों की फेस वैल्यू ₹1 और इश्यू प्राइस ₹30 है.
कंपनी ने यह भी बताया कि ये शेयर 1,32,000 वॉरेंट्स के कन्वर्जन के बाद जारी किए गए हैं, जिनकी मूल कीमत ₹300 प्रति वॉरेंट थी. फंड-रेजिंग कमेटी ने शनिवार, 29 नवंबर 2025 को इक्विटी शेयरों का अलॉटमेंट मंजूर किया था. यह अलॉटमेंट 1,32,000 वॉरेंट्स के कन्वर्जन के बाद हुआ है, जिनके लिए वॉरेंट होल्डर्स ने कुल ₹2,97,00,000 का भुगतान किया है. इन वॉरेंट का अलॉटमेंट SEBI (ICDR) नियम के तहत किया गया था. ये नए शेयर सीबर्ड लीजिंग एंड फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड और देसाई हेमंत कुमार को अलॉट हुए हैं.
पेड अप कैपिटल में इजाफा
कंपनी ने आगे बताया कि कन्वर्ज़न के बाद कंपनी की इश्यूड और पेड अप कैपिटल बढ़कर ₹23,56,59,910 हो गई है, जो 23,56,59,910 इक्विटी शेयरों से मिलकर बनी है. कंपनी के अनुसार, अभी भी 77,29,850 वॉरेंट्स कन्वर्जन के लिए बचे हुए हैं. वॉरेंट होल्डर्स को अगले 18 महीनों में प्रति वॉरेंट ₹225 का भुगतान कर इन्हें शेयरों में बदलने का अधिकार होगा.
मजबूत फंडामेंटल
- इसका PE Ratio 1.49 है वहीं रिटर्न ऑन इक्विटी ( ROE ) 21.90 फीसदी है.
- शेयर का बुक वैल्यू 19.32 रुपये है. मतलब शेयर अपने बुक वैल्यू के 2.77 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है.
- इस पर न के बराबर कर्ज है.
शेयरों ने दिया ताबड़तोड़ रिटर्न
Hazoor Multi Projects के शेयर की वर्तमान कीमत ₹37.12 है. पिछले पांच सत्रों में इसने करीब 17.68% की बढ़त दर्ज की है. पिछले एक साल का ट्रेंड देखें तो स्टॉक दबाव में रहा है. इस दौरान ये 31.32% गिरा है. इसके बावजूद, यह स्टॉक लंबी अवधि में शानदार रिटर्न दे चुका है. पिछले पांच साल में इसने 17115% तक का धांसू रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
FPI का फिर से मोहभंग, निकाले ₹3765 करोड़; जानें कौन-सी वजहें खींच रही विदेशी पैसा भारतीय बाजार से बाहर
पिछले 10 साल से दिसंबर महीने में जमकर कमाई करा रहे ये तीन स्टील स्टॉक, 5 साल में 1 लाख बना 5 लाख
कर्ज लगभग जीरो, 643% रिटर्न… कांच की बोतलें बनाने वाली कंपनी का नया दांव; HUL–Bira 91 जैसे दिग्गज हैं क्लाइंट्स
