पिछले 10 साल से दिसंबर महीने में जमकर कमाई करा रहे ये तीन स्टील स्टॉक, 5 साल में 1 लाख बना 5 लाख

शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार लगभग सपाट बंद हुआ. निफ्टी 26,202.95 और सेंसक्स 85,706 पर बंद हुए. निवेशक Q2 GDP डेटा और RBI पॉलिसी का इंतजार कर रहे हैं इसलिए सावधानी बरत रहे हैं. दिसंबर का महीना शुरू हो गया है जो पिछले कई साल से निवेशकों को अच्छा रिटर्न देता आया है. मेटल रियल्टी और आईटी सेक्टर इस हफ्ते सबसे आगे रहे.

Stock Market in December Image Credit: @AI/Money9live

Stock Market Today: 1 दिसंबर यानी आज से साल 2025 का अंतिम महीना शुरू हो गया है. पिछले कुछ वर्षों में यह ट्रेंड देखा गया है कि साल का अंतिम महीना शेयर बाजार के निवेशकों के लिए मुनाफे का महीना रहा है. पहले ही दिन बाजार के बुलिश रहने के संकेत हैं क्योंकि दूसरी तिमाही में GDP अनुमान से अधिक तेज गति से बढ़ा है. शुक्रवार को बाजार फ्लैट बंद हुआ था. निफ्टी और सेंसक्स दोनों ही लगभग वहीं बंद हुए जिस स्तर पर खुले थे.

निफ्टी 50 सिर्फ 0.05 फीसदी गिरकर 26,202.95 अंक पर बंद हुआ. पहले यह भी 26,202.95 पर ही था. सेंसक्स सिर्फ 0.02 फीसदी नीचे 85,706.67 पर बंद हुआ. पहले यह 85,720.38 पर था. इस रिपोर्ट में स्टील बनाने वाली तीन कंपनी के बारे में बताया गया है जिसने पिछले दस साल के अंतिम महीने यानी दिसंबर में निवेशकों को शानदार मुनाफा कराया है.

इस हफ्ते किस सेक्टर ने दिया कितना रिटर्न

निफ्टी मेटल ने 4.3 फीसदी रिटर्न दिया. निफ्टी रियल्टी ने 3.9 फीसदी चढ़ा. निफ्टी एनर्जी 1.2 फीसदी ऊपर रहा. निफ्टी आईटी ने 3.7 फीसदी का फायदा दिया. निफ्टी FMCG और निफ्टी फार्मा दोनों ने 1.4 फीसदी रिटर्न दिया.

यह भी पढ़ें: TATA के इन 5 स्टॉक में लगा पतझड़, 52 वीक हाई से 65 फीसदी नीचे कर रहे ट्रेड, 690% तक दे चुके हैं रिटर्न

पिछले 10 साल में दिसंबर महीने का औसत रिटर्न

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL)

SAIL का शेयर शुक्रवार को 1.03 फीसदी गिरकर ₹134.91 पर बंद हुआ. पहले यह ₹136.25 पर था. पिछले 10 साल में दिसंबर महीने में SAIL ने औसत 12.1 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले 5 साल में शेयर 177 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. पिछले एक साल में 15 फीसदी से ज्यादा का फायदा हुआ है. 2025 में अब तक यानी YTD (year to date) 19.54 फीसदी ऊपर है. लेकिन पिछले एक महीने में SAIL के शेयर 1.42 फीसदी टूटा है. 52 हफ्ते का हाई ₹145.90 (13 नवंबर 2025) और लो ₹99.15 (12 फरवरी 2025) रहा. कंपनी का मार्केट कैप ₹55,700 करोड़ है.

जिंदल स्टील लिमिटेड (JINDALSTEEL)

जिंदल स्टील का शेयर शुक्रवार को 0.39 फीसदी चढ़कर ₹1,044.50 पर बंद हुआ. पहले यह ₹1,040.40 पर था. पिछले 10 साल के दिसंबर में औसत 7.6 फीसदी रिटर्न मिला है. पिछले 5 साल में शेयर 324 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. पिछले एक साल में 15 फीसदी से ज्यादा चढ़ा. 2025 में YTD 11.82 फीसदी ऊपर है, लेकिन पिछले एक महीने में ये 1.67 फीसदी गिरा है. पिछले 5 सेशन में 0.83 फीसदी चढ़ा. 52 हफ्ते का हाई ₹1,098 (13 नवंबर 2025) और लो ₹723.35 (31 जनवरी 2025) रहा. मार्केट कैप 1.06 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा यानी ₹1.06 ट्रिलियन है.

डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड (DIXON)

डिक्सन टेक का शेयर शुक्रवार को गिरकर ₹14,601 पर बंद हुआ. पहले यह ₹14,640.15 पर था. पिछले 10 साल के दिसंबर में औसत 10.1 फीसदी रिटर्न मिला है. पिछले 5 साल में शेयर 509 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. लेकिन पिछले एक साल में 8 फीसदी से ज्यादा का नुकसान हुआ है. 2025 में YTD 18.76 फीसदी नीचे है. पिछले एक महीने में 5.65 फीसदी गिरा और पिछले 5 सेशन में 2.31 फीसदी नीचे रहा. 52 हफ्ते का हाई ₹19,148.80 (17 दिसंबर 2024) और लो ₹12,202.20 (7 अप्रैल 2025) रहा. मार्केट कैप ₹88,530.20 करोड़ है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.