Gold-Silver Rate Today 23 Jan 2026: चांदी ₹8520 तो सोना ₹1860 महंगा; जानें क्या है आज का भाव
gold silver price today 23 Jan 2026 सोने-चांदी की चमक बढ़ती जा रही है! 23 जनवरी को सोना 1,59,130 और चांदी 3,35,800 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. एक हफ्ते में सोना 16,000 और चांदी 47,510 रुपये महंगी. MCX पर और तेजी की भविष्यवाणी, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी उछाल. जानिए आज का पूरा अपडेट!
Gold-Silver Rate Today: सोने और चांदी की कीमतों में ब्रेक लगने का नाम नहीं ले रहा है. 23 जनवरी को रिटेल में सोने की कीमतों में 1860 रुपये तो वहीं चांदी की कीमतों में 8520 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. कल की गिरावट के बाद फिर कीमतों में तेजी आई है. वहीं MCX पर सोने की कीमतों में 1.30 फीसदी तो वहीं चांदी में 2.66 फीसदी का उछाल आया है. तनिष्क पर 24 कैरेट सोने की कीमत 1 लाख 54 हजार पर स्थिर है.
आज का रेट
इस तेजी के बाद Bullions.in पर सोने की कीमत 1,59,130 रुपये पर पहुंच गई और चांदी 3,35,800 रुपये के स्तर पर पहुंच गई. 22 जनवरी की रात को 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 2,500 रुपये यानी 1.56 फीसदी टूटकर 1,57,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पहले सोना 1,59,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुआ था और चांदी की कीमतें 14,300 रुपये यानी 4.3 फीसदी टूटकर 3 लाख 20 हजार रुपये पर बंद हुईं.
MCX पर क्या है रेट?
MCX के अनुसार गोल्ड फ्यूचर में 1.30 फीसदी की तेजी आई है. इस तेजी के बाद यह 1,58,377 रुपये पर पहुंच गया. वहीं चांदी की कीमतों में 2.66 फीसदी का उछाल देखा गया. इस तेजी आने के बाद यह 3,36,000 रुपये के स्तर पर पहुंच गई.
1 सप्ताह में सोना 16,000 तो चांदी 47,510 रुपये महंगी
17 जनवरी को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 1,43,080 रुपये थी जो 23 जनवरी को बढ़कर 1,59,130 रुपये पर पहुंच गई. यानी 6 दिन में सोना 16,000 रुपये महंगा हुआ. चांदी की बात करें तो बीते 6 दिन में यह 47,510 रुपये महंगी हुई है.
तनिष्क पर क्या है भाव?
तनिष्क पर सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है. यहां 22 जनवरी को 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 1,54,750 रुपये थी. 23 को इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दिखी. स्पॉट गोल्ड की कीमतों में 2.44 फीसदी की तेजी आई. इसके बाद यह 118.35 डॉलर चढ़कर 4,952 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. चांदी की कीमतों में भी 6 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. यह 5.97 डॉलर महंगा होकर 98.82 डॉलर प्रति औंस के स्तर को छू गया.