Gold-Silver Rate Today 27-01-2026: 22460 रुपये की तेजी के साथ नए हाई पर चांदी, ₹159070 पर पहुंचा सोने का भाव
Gold-Silver Rate Today 27-01-2026:आज भारत में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है. 24 कैरेट सोना 10 ग्राम के लिए 159,260 रुपये और 22 कैरेट सोना 145814 रुपये के आसपास पहुंच गया. चांदी का 1 किलो रेट 357,970.00 रुपये पर पहुंचा. बीते एक दिन और एक साल में दोनों धातुओं ने निवेशकों को मजबूत रिटर्न दिया है. वैश्विक और घरेलू मांग के कारण कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है.
Gold-Silver price Today: आज 27 जनवरी को भी सोना और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. 24 कैरेट सोना दस ग्राम के लिए 2500 रुपये की तेजी के साथ 159,260 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं चांदी का 1 किलो रेट 22460 रुपये की तेजी के साथ 357,970 रुपये पर पहुंच गया है. लगातार कई दिनों से दोनों मेटल्स में तेजी बनी हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार और घरेलू मांग का असर कीमतों पर साफ नजर आ रहा है. बीते एक साल में सोने और चांदी ने निवेशकों को मजबूत रिटर्न दिया है.
कितना महंगा हुआ सोना
आज 24 कैरेट सोने का दस ग्राम रेट 1.6 फीसदी की तेजी के साथ 159,260 रुपये पर पहुंचा. 22 कैरेट सोने का दस ग्राम रेट 1.47 फीसदी की तेजी के साथ 145,988 रुपये पर पहुंचा. शादी और निवेश सीजन में सोने की मांग बनी हुई है और यही कीमतों में तेजी का मुख्य कारण है.
चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी
चांदी का 1 किलो रेट आज357,970 रुपये पर पहुंच गया है. एक दिन में चांदी के दाम में 6.03 फीसदी की तेजी आई है. बीते एक महीने में चांदी ने 47.59 फीसदी और बीते एक साल में 292.95 फीसदी का मजबूत रिटर्न दिया है. इंडस्ट्रियल डिमांड और वैश्विक रुझान इसे मुख्य कारण माना जा रहा है.
बीते एक साल में कितना बढ़ा सोना और चांदी
बीते एक साल में 24 कैरेट सोना दस ग्राम का रेट 80020 रुपये से बढ़कर 159070 रुपये हो गया है. वहीं चांदी का 1 किलो रेट 90530 रुपये से बढ़कर 355740 रुपये पहुंच गया है. यह निवेशकों के लिए शानदार रिटर्न साबित हुआ है. लंबे समय में सोना और चांदी सुरक्षित निवेश के विकल्प बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें- पहले सिल्वर ने मचाया धमाल, अब गोल्ड की बारी… 6000 डॉलर तक पहुंच सकता है भाव; रिपोर्ट में बड़ा दावा
घरेलू वायदा बाजार में क्या है हाल
भारतीय वायदा बाजार में सोना और चांदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. 24 कैरेट सोना MCX दस ग्राम का रेट 158281 रुपये और चांदी MCX 1 किलो का रेट 354780 रुपये के आसपास रहा. घरेलू बाजार पर अंतरराष्ट्रीय संकेतों का असर साफ नजर आया.