पहले सिल्वर ने मचाया धमाल, अब गोल्ड की बारी… 6000 डॉलर तक पहुंच सकता है भाव; रिपोर्ट में बड़ा दावा
Gold-Silver Rate Today 27-01-2026: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 5000 डॉलर प्रति औंस के पार निकल चुका है और कुछ समय के लिए यह करीब 5100 डॉलर प्रति औंस तक भी पहुंच गया. अब फ्रांस की बड़ी बैंकिंग और रिसर्च कंपनी सोसाइटी जेनरल ने एक और बड़ा अनुमान पेश किया है.
Gold Price New Record: सोने की कीमतों ने दुनिया भर के निवेशकों को चौंका दिया है. जिस स्तर को साल के अंत तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा था, वहां सोना उससे पहले ही पहुंच गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 5000 डॉलर प्रति औंस के पार निकल चुका है और कुछ समय के लिए यह करीब 5100 डॉलर प्रति औंस तक भी पहुंच गया. अब फ्रांस की बड़ी बैंकिंग और रिसर्च कंपनी सोसाइटी जेनरल ने एक और बड़ा अनुमान पेश किया है. कंपनी का कहना है कि साल के अंत तक सोना 6000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है. ऐसे में सवाल यह है कि क्या चांदी के बाद सोने में आएगी तूफानी तेजी देखने को मिल सकती है.
5,000 डॉलर के पार निकला सोना
सोसाइटी जेनरल की रिपोर्ट के मुताबिक सोने ने 5000 डॉलर प्रति औंस का स्तर पार कर लिया है. इसका मतलब है कि जिस लक्ष्य को साल के अंत तक हासिल करने का अनुमान था, वह पहले ही पूरा हो चुका है. कंपनी ने कहा कि पहले उनका अनुमान था कि सोना साल के आखिर तक 5000 डॉलर तक पहुंचेगा. लेकिन अब हालात ऐसे बन गए हैं कि यह लक्ष्य पहले ही पूरा हो गया है.

अब 6000 डॉलर का अनुमान
नई रिपोर्ट में सोसाइटी जेनरल ने कहा है कि अब उन्हें लगता है कि सोना साल के अंत तक 6,000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह अनुमान शायद बहुत सतर्क है और कीमत इससे भी ज्यादा हो सकती है. एक्सपर्ट का मानना है कि वैश्विक हालात, महंगाई की चिंता और निवेशकों का सेफ ऑप्शन की ओर झुकाव सोने की कीमत को सहारा दे रहा है.
ETF निवेश का बड़ा असर
रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले आठ हफ्तों में गोल्ड ETF यानी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में जबरदस्त निवेश हुआ है. इस दौरान करीब 93 टन सोना ETF में जुड़ा है. अब कुल मिलाकर ETF में दर्ज सोने की मात्रा 3,120 टन तक पहुंच गई है. यह आंकड़ा एक साल पहले के मुकाबले करीब 500 टन ज्यादा है. इससे साफ है कि बड़े निवेशक और फंड मैनेजर तेजी से सोने की ओर लौट रहे हैं.
हेज फंड और सेंट्रल बैंक की स्थिति
रिपोर्ट के अनुसार हेज फंड्स ने भी सोने में रिकॉर्ड स्तर तक पोजीशन बना ली है. यानी बड़े निवेशक इस समय सोने पर बड़ा दांव लगा रहे हैं. हालांकि दूसरी ओर सेंट्रल बैंकों की खरीद में कुछ कमी के संकेत मिले हैं. फिर भी ETF और निवेशकों की मजबूत मांग ने कीमतों को ऊपर बनाए रखा है.
सोर्स: FX Street
इसे भी पढ़ें: इस शेयर में आ सकता है 48% तक का अपसाइड मूव, Centrum ने दी खरीदारी की सलाह
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
हो गई भारत और EU के बीच ‘मदर ऑफ डील्स’ इन सेक्टर को होगा बड़ा फायदा, जानें अभी कितना है टैरिफ
मोदी बोले- भारत-EU ने ट्रेड डील पर किए साइन, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को मिलेगा बूस्ट, टेक्सटाइल-लेदर-ज्वैलरी सेक्टर को बड़ा फायदा
Gold-Silver Rate Today 27-01-2026: 22460 रुपये की तेजी के साथ नए हाई पर चांदी, ₹159070 पर पहुंचा सोने का भाव
