इन 5 स्टॉक्स पर बढ़ा प्रमोटरों का भरोसा, कम किया शेयर गिरवी रखना, ये फैक्टर्स दे रहे बूस्ट, रखें नजर
दिसंबर 2025 तिमाही में पांच शेयरों में प्रमोटरों ने गिरवी रखे शेयरों में कटौती की, जो मजबूत वित्तीय स्थिति और बढ़ते भरोसे का संकेत है. घटता प्रमोटर प्लेज, बेहतर कैश फ्लो और मजबूत फंडामेंटल्स इन शेयरों में लंबी अवधि के लिए निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ा रहे हैं. तो कौन-से हैं वो शेयर जिनके प्रमोटर शेयर गिरवी रखना कम कर रहे हैं, आइए जानते हैं.
Promotors cut pledge: शेयर बाजार में प्रमोटरों की गतिविधियों पर निवेशकों की खास नजर रहती है. जब प्रमोटर अपने शेयर गिरवी रखने यानी प्लेज को कम करते हैं, तो इसे आमतौर पर एक सकारात्मक संकेत माना जाता है. ये कंपनी की वित्तीय स्थिति के बेहतर होने और प्रमोटरों के उधार पर निर्भरता कम होने की ओर इशारा करता है. इससे कंपनी के फंडामेंटल्स पर भरोसा बढ़ता है और निवेशकों का विश्वास भी मजबूत होता है. StockEdge के प्रमोटर होल्डिंग प्लेज के आधार पर, निफ्टी 500 इंडेक्स के 5 शेयरों में प्रमोटरों के शेयर गिरवी रखने का आंकड़ा घटना नजर आया है. दिसंबर 2025 तिमाही में सितंबर 2025 की तुलना में प्रमोटर प्लेज में कमी आई है.
Onesource Specialty Pharma
वनसोर्स स्पेशियलिटी फार्मा 2007 में स्थापित हुई थी. यह जैव-उत्पादों के अनुसंधान, विकास, निर्माण और व्यावसायीकरण का काम करती है. यह सीडीएमओ सॉल्यूशन्स भी मुहैया करती है. इसके शेयर की वर्तमान कीमत 1256 रुपये है.
कितना कट किया प्लेज?
Onesource Specialty Pharma में प्रमोटरों के गिरवी रखे गए शेयरों में बड़ी कमी आई है. दिसंबर 2025 तिमाही में प्रमोटर प्लेज घटकर 18.52% रह गया, जबकि सितंबर 2025 तिमाही में यह 26.04% था. यह गिरावट कंपनी की वित्तीय स्थिति में सुधार और प्रमोटर कॉन्फिडेंस को दिखाता है.
Apollo Hospitals Enterprise
यह भारत की सबसे बड़ी और प्रमुख हेल्थकेयर कंपनियों में से एक है. यह कंपनी अस्पतालों, डायग्नोस्टिक सर्विसेज और फार्मेसी नेटवर्क के जरिए हेल्थकेयर सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी का मुख्य कारोबार मल्टी-स्पेशलिटी और सुपर-स्पेशलिटी अस्पतालों का संचालन करती है. इसके शेयर की वर्तमान कीमत 6,767 रुपये है.
कितना कम किया गिरवी रखना?
Apollo Hospitals Enterprise में प्रमोटरों के शेयरों के गिरवी रखने के आंकड़े में तेज गिरावट दर्ज की गई है. सितंबर 2025 तिमाही में जहां प्रमोटरों के 8.58% शेयर गिरवी थे, वहीं दिसंबर 2025 तिमाही में यह घटकर सिर्फ 2.49% रह गया. इसे कंपनी के मजबूत फंडामेंटल्स और बेहतर कैश फ्लो का संकेत माना जा रहा है.
Wockhardt
Wockhardt एक प्रमुख भारतीय फार्मास्यूटिकल और बायोटेक्नोलॉजी कंपनी है, जो दवाइयों, वैक्सीन और बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स का निर्माण और निर्यात करती है. कंपनी खास तौर पर एंटीबायोटिक्स, कार्डियोलॉजी और डायबिटीज से जुड़ी दवाओं पर फोकस करती है और इसके प्लांट भारत व विदेशों में स्थित हैं. इसके शेयर की कीमत आज, 27 जनवरी को 1535 रुपये दर्ज की गई.
कितना घटाया प्लेज?
फार्मा कंपनी Wockhardt में भी प्रमोटर प्लेज में कमी देखने को मिली है. दिसंबर 2025 तिमाही में प्रमोटर शेयर प्लेज घटकर 18.04% रह गया, जो सितंबर 2025 में 21.30% था.
Ventive Hospitality
यह एक हॉस्पिटैलिटी कंपनी है, जो होटल, रिसॉर्ट और कमर्शियल हॉस्पिटैलिटी प्रोजेक्ट्स के विकास और संचालन में काम करती है. कंपनी लग्जरी और बिजनेस होटल सेगमेंट पर फोकस करती है और भारत में प्रमुख शहरों व टूरिस्ट डेस्टिनेशन में अपनी मौजूदगी रखती है. शेयर की कीमत अभी 712 रुपये है.
कितना कम किया शेयर गिरवी रखना?
Ventive Hospitality में प्रमोटर प्लेज सितंबर 2025 के 7.70% से घटकर दिसंबर 2025 में 4.70% रह गया है. यह संकेत देता है कि कंपनी धीरे-धीरे कर्ज के बोझ से बाहर निकल रही है और प्रमोटरों का भरोसा बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें: इन 2 छुटकू स्टॉक्स पर DII ने दिखाया भरोसा, 1% से ज्यादा बढ़ाई हिस्सेदारी, ग्रोथ दे रहा तगड़े रिटर्न का इशारा
GMR Airports
यह एक प्रमुख एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जो भारत और विदेशों में हवाई अड्डों के विकास, संचालन और प्रबंधन का काम करती है. कंपनी दिल्ली, हैदराबाद समेत कई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट्स को ऑपरेट करती है और एविएशन से जुड़ी कमर्शियल सेवाओं से कमाई करती है. इसके शेयर की वर्तमान कीमत 89 रुपये है.
कितना घटा प्लेज?
GMR Airports में भी प्रमोटर प्लेज में हल्की कमी दर्ज की गई है. सितंबर 2025 में 16.61% प्रमोटर शेयर गिरवी थे, जो दिसंबर 2025 तिमाही में घटकर 15.51% रह गए. यह भी निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
70% बढ़ा नेट प्रॉफिट तो इस पेनी स्टॉक को खरीदने की मची लूट, दो दिन में 6% उछला, भाव 10 रुपये से भी कम
गिरकर खुला मार्केट, बाद में निफ्टी में 100 से ज्यादा अंकों की तेजी, ऑटो सेक्टर में दिखी बिकवाली
इन 2 छुटकू स्टॉक्स पर DII ने दिखाया भरोसा, 1% से ज्यादा बढ़ाई हिस्सेदारी, ग्रोथ दे रहा तगड़े रिटर्न का इशारा
