70% बढ़ा नेट प्रॉफिट तो इस पेनी स्टॉक को खरीदने की मची लूट, दो दिन में 6% उछला, भाव 10 रुपये से भी कम
Jyoti Structures के Q3 नतीजे दमदार रहे, जहां नेट प्रॉफिट QoQ आधार पर 70% उछला. रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी देखने को मिली. मजबूत नतीजों के बाद शेयर में खरीदारी बढ़ी, जिससे 10 रुपये से सस्ता ये शेयर उछल गया. यह दो दिनों में करीब 6 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है.
Penny Stock: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Jyoti Structures बिजली ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और सब-स्टेशन से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट्स का काम करती है. आजकल इसके शेयर चर्चाओं में है. दरअसल कंपनी के तिमाही नतीजे शानदार रहे हैं. जिसका असर इसके शेयरों पर देखने को मिल रहा है. निवेशक जमकर इसे खरीद रहे हैं, नतीजतन ज्योति स्ट्रक्चर्स के शेयर दो दिनों में करीब 7 फीसदी तक उछल गए.
करीब 1,079 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली Jyoti Structures के शेयर मंगलवार को करीब 1.53 फीसदी तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए. जिससे ये 9.64 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गए. इससे पहले शेयर 9.06 रुपये पर बंद हुआ था. लिहाजा दो दिन में ये करीब 6.4% उछल गया. हालांकि लंबी अवधि की बात करें तो बीते पांच साल में इस शेयर ने करीब 64% का ही रिटर्न दिया है.
Q3 के शानदार नतीजे
- कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू Q3 FY26 में बढ़कर 209 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो Q3 FY25 में 137 करोड़ रुपये था. यानी सालाना आधार पर 53% की जोरदार ग्रोथ दर्ज की गई. तिमाही आधार पर भी रेवेन्यू 151 करोड़ रुपये से 38% बढ़ा है.
- ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA Q3 FY26 में 15 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 12 करोड़ रुपये था. इसमें सालाना आधार पर 25% और तिमाही आधार पर 67% की शानदार बढ़त देखने को मिली. हालांकि ऑपरेटिंग मार्जिन 9% से घटकर 7% पर आ गया, यानी करीब 200 बेसिस प्वाइंट की गिरावट दर्ज हुई.
- मुनाफे की बात करें तो Jyoti Structures का नेट प्रॉफिट Q3 FY26 में 17 करोड़ रुपये रहा, जो Q3 FY25 में 11 करोड़ रुपये था. यानी सालाना आधार पर 55% की मजबूत बढ़त. वहीं QoQ आधार पर नेट प्रॉफिट 10 करोड़ रुपये से 70% उछला है.
- Q3 FY26 में कुल खर्च 194 करोड़ रुपये रहा, जो Q3 FY25 में 125 करोड़ रुपये था. यानी इसमें सालाना आधार पर 55% और तिमाही आधार पर 37% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें: इन 5 स्टॉक्स पर बढ़ा प्रमोटरों का भरोसा, कम किया शेयर गिरवी रखना, ये फैक्टर्स दे रहे बूस्ट, रखें नजर
कंपनी का कारोबार और ताकत
Jyoti Structures Limited भारत की प्रमुख पावर ट्रांसमिशन कंपनियों में से एक है. यह हाई-वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन, सब-स्टेशन और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट्स भारत और विदेशों में पूरा करती है. कंपनी डिजाइन से लेकर टावर मैन्युफैक्चरिंग, इंस्टॉलेशन और कमिशनिंग तक पूरा काम खुद संभालती है.
अब तक कंपनी 50 से ज्यादा देशों में प्रोजेक्ट्स कर चुकी है. इसने 31,000 किलोमीटर से ज्यादा ट्रांसमिशन लाइनों का निर्माण किया है और 1,800 से अधिक हाई-वोल्टेज सब-स्टेशन बे तैयार किए हैं, जिनकी क्षमता 11 kV से 765 kV तक है. इसके अलावा कंपनी का दावा है कि उसने 37,500 से ज्यादा गांवों तक बिजली पहुंचाने में योगदान दिया है, 15 लाख मीट्रिक टन ट्रांसमिशन टावर तैयार किए हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इन 5 स्टॉक्स पर बढ़ा प्रमोटरों का भरोसा, कम किया शेयर गिरवी रखना, ये फैक्टर्स दे रहे बूस्ट, रखें नजर
गिरकर खुला मार्केट, बाद में निफ्टी में 100 से ज्यादा अंकों की तेजी, ऑटो सेक्टर में दिखी बिकवाली
इन 2 छुटकू स्टॉक्स पर DII ने दिखाया भरोसा, 1% से ज्यादा बढ़ाई हिस्सेदारी, ग्रोथ दे रहा तगड़े रिटर्न का इशारा
