
कर लो इंतजार गोल्ड होगा ₹85,000! सोने में आएगी सबसे बड़ी गिरावट?
अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर हुए समझौते और ट्रेड वॉर के खतरे कम होने के बाद सोना चारों खाने चित हो गया है. सोना अपने उच्च स्तर 99,358 रुपये प्रति 10 ग्राम से 8,400 रुपये से अधिक गिर गया है. आज की बात करें तो सुबह घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. MCX पर जून 5 की एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर 93,280 रुपए प्रति 10 ग्राम के रेट पर ट्रेड कर रहा था. वहीं इंटरनेशनल मार्केट में भी गोल्ड की कीमत करीब 6% गिरी, जिसके बाद गुरुवार को थोड़ी रिकवरी देखी गई.
गोल्ड (GCM5) का लेटेस्ट रेट $3,209 प्रति औंस रहा, जबकि 21 अप्रैल 2025 को यह $3,425.30 के हाई पर था. अब सोने की कीमत में गिरावट क्यों आ रही है. गोल्ड ही नहीं, सिल्वर भी सस्ता हो रहा है. क्या वजह है. इसके अलावा कई लोगों के मन में ये सवाल आ रहा है कि जब सोना इतना सस्ता हुआ है, तो क्या इसमें निवेश किया जाए या थोड़ा और रुकना यानी Wait and Watch करना सही Startegy होगी. तो चलिए Commodities से जुड़े सारे सवालों का जबाव लेने की कोशिश करेंगे.
More Videos

पेंशन पर रार खत्म? सरकार का बड़ा फैसला

मुकेश अंबानी का बड़ा दांव, ₹8000 करोड़ के निवेश से Beverage Industry में राज करने की तैयारी!

Jio BlackRock Mutual Fund | Jio Payments Bank | Jio Financial | SIP में खलबली के बाद अब बैंकों के धंधे में सेंध लगाएंगे Mukesh Ambani?
