दिवाली की पॉपुलर गिफ्ट सोनपापड़ी पर कितना लगेगा GST, 22 सितंबर से लागू होगा नया रेट; जानें कितना मिलेगा फायदा

22 सितंबर से लागू होने वाले नए GST रेट का असर इस बार दिवाली पर मिलने वाले पॉपुलर गिफ्ट सोनपापड़ी और अन्य मिठाइयों पर भी देखने को मिलेगा. GST काउंसिल ने भारतीय मिठाइयों को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी टैक्स स्लैब में शामिल किया है. ऐसे में सोनपापड़ी, गुलाब जामुन, काजू कतली, रसगुल्ला और हलवा जैसी मिठाइयां अब सस्ती होंगी.

सोनपापड़ी GST रेट Image Credit: money9live.com

Sonpapdi GST Rate: इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा GST रेट की हो रही है. धीरे-धीरे 22 सितंबर करीब आ रहा है और इस दिन से GST रेट का लाभ आम उपभोक्ताओं को मिलने वाला है. उम्मीद की जा रही है कि त्योहारों के मौसम में GST रेट का फायदा कंजम्प्शन पर भी देखने को मिलेगा. दिवाली, धनतेरस भी करीब आ रहे हैं. अगर आपने गौर किया होगा तो एक बात नोटिस जरूर की होगी कि दिवाली के मौके पर सोनपापड़ी का डिब्बा सबसे ज्यादा गिफ्ट में इस्तेमाल किया जाता है. कई बार लोग आपके घर आते हैं तो सोनपापड़ी का डिब्बा लेकर आते हैं या फिर जब आप किसी के पास जाते हैं तो आप भी सोनपापड़ी का डिब्बा लेकर जाते हैं.

ऐसे में सवाल उठता है कि GST रेट कट का फायदा सोनपापड़ी को कितना मिलने वाला है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस पर कितना GST लगने वाला है और 22 सितंबर से कितना बदलाव होगा.

सोनपापड़ी पर कितना लगेगा GST

GST काउंसिल ने रेट करते हुए मिठाइयों को इस टैक्स स्लैब में बड़ी छूट दी है. भारतीय मिठाइयां, शुगर कन्फेक्शनरी, जैम, जेली इत्यादि सामान पर GST रेट 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है. हालांकि सोनपापड़ी को लेकर अलग से स्पेशल तौर पर कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह भी 5 फीसदी वाले टैक्स स्लैब में शामिल होगा. साथ ही गुलाब जामुन, काजू कतली, रसगुल्ला और हलवा जैसी इंडियन मिठाइयों पर 5 फीसदी GST 22 सितंबर से लगेगा.

GST काउंसिल ने किया था ऐलान

GST काउंसिल ने GST स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव करते हुए 2 स्लैब को खत्म कर दिया. इसमें 12 और 28 फीसदी को समाप्त कर दिया गया. अब सिर्फ 5 फीसदी, 18 फीसदी और 40 फीसदी का स्लैब है. 5 फीसदी स्लैब में रोजमर्रा की जरूरत के सामान को रखा गया है, वहीं 40 फीसदी स्लैब में लग्जरी आइटम शामिल हैं.

पीएम मोदी ने लाल किले से किया था ऐलान

नया GST रेट 22 सितंबर से लागू होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से अपने संबोधन में दिवाली पर देशवासियों को दोहरा तोहफा देने की बात कही थी. GST रेट कट से कई सामान की कीमत कम होने वाली है. इसमें प्रमुख रूप से गाड़ियां और इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट शामिल हैं. साथ ही कई एग्रीकल्चर से संबंधित प्रोडक्ट की भी कीमत काफी कम होने वाली है.

यह भी पढ़ें: टूटकर बिखर गया इस IPO का GMP, आखिरी दिन तक 102.27 गुना सब्सक्राइब; क्या आपने भी लगाया है दांव?