इस शख्स के घर मिला 80 करोड़ का सोना, 19 किलो ज्वेलरी और लग्जरी सामान; बड़ी तस्करी का हुआ भांडाफोड़
गुजरात के अहमदाबाद में एक फ्लैट से 88 किलो सोना बरामद हुआ है, जिसकी कीमत लगभग 80 करोड़ रुपये है. इसके अलावा 19.9 किलो ज्वैलरी, 11 लग्जरी घड़ियां और 1.37 करोड़ रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं. लेकिन ये किसका है, यहां जानें...

88 KG Gold Seized: गुजरात के अहमदाबाद में एक फ्लैट से 88 किलो सोना बरामद हुआ है जिसकी कीमत 80 करोड़ से ज्यादा बताई गई है. इसके अलावा 19.9 किलो की ज्वैलरी और करोड़ों के कई लग्जरी सामान भी बरामद हुए हैं. इस गोल्ड स्मगलिंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने 17 मार्च 2025 को गुजरात एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) के साथ मिलकर अहमदाबाद के पालडी इलाके में एक फ्लैट पर छापा मारा. जिसमें लग्जरी घड़ी और 88 किलो सोना, और कई कीमती चीजें बरामद की गई हैं.
गुजरात एटीएस को मिली जानकारी के बाद ये कार्रवाई हुई, आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस तलाशी में 87.92 किलो सोने के बिस्किट मिले, जिनकी कीमत लगभग 80 करोड़ रुपये है. इनमें से ज्यादातर सोने की ईंटों पर विदेशी मार्किंग थी, जिससे साफ पता चलता है कि यह सोना तस्करी के जरिए भारत लाया गया था.
और क्या-क्या मिला?
इस ऑपरेशन में सोने के अलावा कई और महंगी चीजें बरामद की गईं:
- 11 लग्जरी घड़ियां: जिनमें हीरों से जड़ी Patek Philippe, Jacob & Co, और Franck Muller ब्रांड की घड़ियां शामिल हैं.
- 19.66 किलो जेवरात, जिनमें हीरे और अन्य कीमती पत्थर जड़े हुए हैं.
- इसके अलावा, 1.37 करोड़ रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं.
किसके फ्लैट से मिला इतना सोना?
इस फ्लैट को जिन लोगों ने रेंट पर लिया था वे महेंद्र शाह और उनके बेटे मेघ शाह है. हालांकि फ्लैट का मालिक कौन है फिलहाल इसका पता नहीं चला है.
अधिकारियों को फ्लैट में एक तिजोरी भी मिली है, जिसमें करोड़ों रुपये के लेन-देन का कच्चा हिसाब दर्ज था. बताया जा रहा है कि जब्त किया गया ज्यादातर सोना पिछले एक साल में ही इकट्ठा किया गया था, जिससे इस ऑपरेशन के बड़े स्तर पर होने का संकेत मिलता है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महेंद्र शाह गुजरात के उन लोगों में से है जो काले धन को सफेद करने का काम करते हैं. वह कथित रूप से 15% कमीशन पर अवैध नकदी को लीगल एसेट्स में बदलने का धंधा चला रहे थे.
यह भी पढ़ें: अमेरिका में हो रही अंडो की तस्करी
क्या कहते हैं अधिकारी?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों को शक है कि अहमदाबाद के इस फ्लैट में मिला तस्करी का पूरा सामान मेघ शाह का हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, महेंद्र शाह मुंबई में शेयर बाजार के बड़े निवेशक भी है जो अब जांच के घेरे में आ गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों के जरिए शेल कंपनियों के माध्यम से बड़े पैमाने पर ट्रांजेक्शन किए गए होंगे.
Latest Stories

इस चीनी कंपनी के लिए अंबानी और मित्तल आमने-सामने, 19000 करोड़ का है दांव

पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई से भारत को अब तक ये 4 बड़े नुकसान, इसे लगा सबसे ज्यादा झटका

Gold Rate today: सोने-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव जारी, 0.17% लुढ़का, जानें रिटेल में कितना हुआ सस्ता
