HAL Q2 Results: डिफेंस कंपनी के मुनाफे में 10 फीसदी का उछाल, रेवेन्यू 6,628.61 करोड़ हुआ

HAL Q2 results: कंपनी ने अपने कंसोलिडेटेड प्रॉफिट में साल-दर-साल (YoY) 10.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो 1,669 करोड़ रुपये रहा. आज की भारी गिरावट के बावजूद, पिछले पांच दिनों में HAL के शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का वित्तीय प्रदर्शन. Image Credit: AI

HAL Q2 results: देश की दिग्गज पीएसयू डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) ने बुधवार 12 नवंबर को चालू वित्त वर्ष (Q2FY26) की जुलाई-सितंबर तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए. कंपनी ने अपने कंसोलिडेटेड प्रॉफिट में साल-दर-साल (YoY) 10.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो 1,669 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,510.48 करोड़ था. सितंबर तिमाही में डिफेंस कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू साल-दर-साल 11 फीसदी बढ़कर 6,628.61 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में 5,976.29 करोड़ रुपये था.

कितना बढ़ा खर्च?

समीक्षाधीन तिमाही में महारत्न कंपनी का कुल खर्च 5,296.64 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 4,513.92 करोड़ रुपये की तुलना में 17.34 फीसदी अधिक है. हालांकि, वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में HAL का एबिटडा (EBITDA) पिछले साल की समान तिमाही के 1,640 करोड़ रुपये से 5 फीसदी घटकर 1,558 करोड़ रुपये रह गया. सितंबर तिमाही में एबिटडा मार्जिन भी घटकर 23.5 फीसदी रह गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 27.4 फीसदी था.

ऑपरेशनल रेवेन्यू

स्टैंडअलोन आधार पर HAL का दूसरी तिमाही का लाभ पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 1,490.36 करोड़ रुपये से 11.55 फीसदी बढ़कर 1,662.52 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में ऑपरेशनल रेवेन्यू पिछले साल की इसी तिमाही के 5,976.55 करोड़ रुपये से 11 फीसदी बढ़कर 6,628.46 करोड़ रुपये हो गया.

इंजनों की सप्लाई

इससे पहले 7 नवंबर को कंपनी ने बताया कि उसने 113 F404-GE-IN20 इंजनों की सप्लाई और 97 LCA Mk1A प्रोग्राम के एग्जीक्यूशन के लिए एक सहायता पैकेज के लिए जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी, अमेरिका के साथ एक समझौता किया है. इंजनों की सप्लाई 2027 से 2032 तक होगी. कंपनी ने कहा कि 97 LCA Mk1A के लिए अनुबंध पर सितंबर 2025 में हस्ताक्षर किए गए थे.

शेयरों का हाल

आज की भारी गिरावट के बावजूद, पिछले पांच दिनों में HAL के शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. पिछले छह महीनों में शेयर में लगभग 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और 2025 में अब तक 13.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़ें: PSB Merger: देश में केवल 4 सरकारी बैंक! सीधे चीन-अमेरिका को टक्कर, जानें मर्जर की इनसाइड स्टोरी