देश के सबसे बड़े दानवीरों में से एक ने अपनी बेटी के लिए खोला खजाना, दे दी इतनी संपत्ति
रोशनी नादर मल्होत्रा, HCL टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन और भारत की पहली महिला हैं जिन्होंने सूचीबद्ध IT कंपनी का नेतृत्व किया. वह HCL ग्रुप के संस्थापक शिव नादर की बेटी हैं. 2024 में उनकी संपत्ति $42 बिलियन थी. Forbes World's 100 Most Powerful Women लिस्ट में वह कई बार शामिल हुई हैं.
Roshni Nadar: देश के सबसे बड़े दानवीरों में शामिल उद्योगपति शिव नादर ने अपनी बेटी और HCL टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा को अपनी 47 फीसदी हिस्सेदारी ट्रांसफर कर दी है. जिसके बाद रोशनी अब HCL कॉर्प और वामा दिल्ली की बड़ी हिस्सेदार बन गई हैं. नादर ने 6 मार्च 2025 को एक गिफ्ट डीड के जरिए ये हिस्सेदारी ट्रांसफर की. इस ट्रांसफर के बाद, रोशनी नादर मल्होत्रा अब वामा दिल्ली और HCL कॉर्प की बहुमत हिस्सेदार बन जाएंगी. साथ ही, उन्हें वामा दिल्ली की 12.94 फीसदी और HCL कॉर्प की 49.94 फीसदी हिस्सेदारी से जुड़े मतदान अधिकार भी मिल जाएंगे.
उत्तराधिकार योजना का हिस्सा
शिव नादर परिवार ने यह उत्तराधिकार योजना इस तरह बनाई है कि HCL टेक्नोलॉजीज में परिवार का कंट्रोल और स्वामित्व बना रहे और कंपनी को स्थिरता मिले.
SEBI की मंजूरी
नवंबर 2024 में, SEBI ने रोशनी नादर को ओपन ऑफर से छूट दी थी, जिससे वे HCL टेक्नोलॉजीज में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा सकें . अब वे HCL टेक्नोलॉजीज के नियंत्रण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी और कंपनी के प्रमुख निर्णयों में सक्रिय रूप से शामिल होंगी .
शिव नादर की एकमात्र संतान
रोशनी नादर मल्होत्रा HCL टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन हैं. वह भारत में किसी लिस्टेड IT कंपनी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला हैं. वह शिव नादर की एकमात्र संतान हैं. 2019 और 2024 में, उन्हें Forbes World’s 100 Most Powerful Women सूची में 54वें और 60वें स्थान पर रखा गया था. IIFL Wealth Hurun India Rich List (2019) के अनुसार, वह भारत की सबसे अमीर महिला थीं. Forbes के अनुसार, अक्टूबर 2024 तक उनकी अनुमानित संपत्ति US$42 बिलियन है, जिससे वह दुनिया की सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल हो गई हैं.