Gold Rate today: सोने में उतार-चढ़ाव जारी, आई मामूली गिरावट, MCX पर 99251 रुपये पर पहुंचे भाव
मिडिल ईस्ट में चल रहे तनाव के चलते बाजार में अनिश्चितता का दौर है. वैसे तो निवेशक सुरक्षिात निवेश मानकर सोने में निवेश कर रहे हैं, लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से सोने में गिरावट देखने को मिल रही है. तो कितनी है 24 कैरेट सोने की कीमत यहां करें चेक.
Gold and Silver Rate today: इजरायल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों के फैसले के बीच सोने और चांदी की कीमते मजबूत बनी हुई है. हालांकि बाजार की अनिश्चितता के चलते इसमें हल्की-फुल्की उतार-चढ़ाव जारी है. MCX पर आज सोना 286 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 99,251 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता नजर आया. वहीं चांदी के दाम में भी नरमी देखने को मिली है. 18 जून को ये 236 रुपये लुढ़ककर 108,330 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करते नजर आए.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी घटे दाम
सोने पर दबाव बढ़ने के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसके दाम 0.45% घटकर 3,374.02 डॉलर प्रति औंस पर आ गए थे, जबकि 18 जून को ये 0.37% घटकर 3,385 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. रिटेल लेवल की बात करें तो तनिष्क की वेबसाइट के मुताबिक गुरुवार को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 101350 रुपये दर्ज की गई, जबकि कल इसके भाव 100800 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, यानी आज इसमें हल्की तेजी देखने को मिली. 22 कैरेट सोने की बात करें तो 18 जून को इसकी कीमत 92900 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जबकि कल ये 92400 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.
20 साल में 1200% उछला सोना
मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 20 साल में सोने ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. 2005 में जहां सोना 7,638 रुपये पर था, वहीं 2025 (जून तक) इसकी कीमत 1,00,000 रुपये को पार कर गई है यानी इसने 1,200% तक की शानदार बढ़त दर्ज की है. इन 20 वर्षों में 16 साल सोने ने पॉजिटिव रिटर्न दिए हैं. एक्सिस सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, सोना इस समय 6 महीने की ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने की राह पर है, जो आखिरी बार मई 2002 में देखी गई थी. जून 2025 में सोने की कीमतों में 3% की बढ़त दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें: पुणे की ये ज्वेलरी कंपनी ला रही 450 करोड़ का IPO, 25 शहरों में फैला है जाल, जानें कैसा है कंपनी का कारोबार
चांदी भी नहीं पीछे
सोने के अलावा चांदी ने भी अपनी चमक बिखेरी है. पिछले तीन हफ्तों से इसकी कीमत 1 लाख रुपये प्रति किलो से ऊपर बनी हुई है. 2005 से 2025 तक चांदी ने 668.84% की शानदार बढ़त हासिल की है. अस्थिर बाजार में चांदी भी निवेशकों के लिए भरोसेमंद साबित हुई है. विशेषज्ञों का कहना है कि सोना और चांदी अस्थिर बाजार में “सेफ हेवन” निवेश हैं, लेकिन इन्हें अपने पोर्टफोलियो में सोच-समझकर शामिल करना चाहिए.