IRCTC का फेक ID पर सर्जिकल स्ट्राइक! रोजाना बनते थे 1 लाख फर्जी अकाउंट, अब घटकर रह गए केवल इतने

IRCTC पर फेक ID पर कड़ी कार्रवाई और अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोसेस को सख्त बनाने से रेलवे के टिकटिंग सिस्टम में बड़ी पारदर्शिता आ रही है. वहीं वंदे भारत और अन्य ट्रेनों में स्थानीय भोजन उपलब्ध कराने की नई योजना से यात्रा अनुभव और बेहतर होने की उम्मीद है. रेलवे इन दोनों सुधारों को आगे बढ़ाकर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को और मजबूत करना चाहता है.

IRCTC में फेक ID पर सर्जिकल स्ट्राइक! Image Credit: Money 9 Live

IRCTC daily new accounts down: भारतीय रेल ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग में फेक आईडी के इस्तेमाल पर बड़ी और सख्त कार्रवाई शुरू की है. इसका सीधा असर अब IRCTC प्लेटफॉर्म पर दिखाई दे रहा है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पहले जहां हर दिन लगभग एक लाख नई यूजर आईडी बनाई जा रही थीं, वहीं अब यह संख्या घटकर सिर्फ 5000 प्रतिदिन रह गई है. यह गिरावट बताती है कि फेक आईडी के जाल को रोकने के लिए उठाए गए कदम काफी प्रभावी साबित हो रहे हैं.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को इस बारे में एक प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रेलवे का लक्ष्य है कि टिकट बुकिंग प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, सेफ और रियल यूजर आधार पर आधारित हो. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ऐसा सिस्टम बनाया जाए, जिसमें सभी यात्री बिना किसी परेशानी के सिर्फ असली और वैरिफाइड यूजर आईडी से टिकट बुक कर सकें.

फेक अकाउंट्स पर बड़ी कार्रवाई

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि फेक आईडी पकड़ने के लिए नया, कड़ा Identity Verification सिस्टम लागू किया गया है. इसके तहत IRCTC ने अब तक 3.03 करोड़ फेक या संदिग्ध अकाउंट्स को बंद कर दिया है. इसके अलावा, 2.7 करोड़ यूजर आईडी को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया है या उनकी गतिविधियों को संदिग्ध मानते हुए उनकी जांच जारी है.

इससे पहले, बड़ी संख्या में एजेंट और कुछ यूजर्स फर्जी पहचान बनाकर एक ही व्यक्ति के नाम पर कई अकाउंट बनाते थे. इसका इस्तेमाल रेलवे टिकटों की आर्टिफिशियल डिमांड बढ़ाने और मुनाफा कमाने के लिए किया जाता था. नए सिस्टम ने ऐसे अकाउंट्स को पहचानने और हटाने की प्रक्रिया तेज कर दी है.

रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे की यह कार्रवाई न केवल टिकटिंग सिस्टम को साफ और सुरक्षित बनाएगी, बल्कि सामान्य यात्रियों के लिए टिकट खरीदना भी आसान कर देगी. अब फर्जी अकाउंट्स के हटने से टिकटों की उपलब्धता बढ़ेगी और unethical तरीकों से टिकट खरीदने की गुंजाइश कम होगी.

यात्रियों के अनुभव में सुधार

रेलवे ने टिकटिंग सुधारों के साथ-साथ यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वंदे भारत ट्रेनों में लोकल क्यूजीन उपलब्ध कराया जाए. इसका उद्देश्य यात्रियों को उस क्षेत्र का असली स्वाद देना है, जिससे ट्रेन गुजरती है. अधिकारियों के अनुसार, इससे न केवल यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा, बल्कि क्षेत्रीय व्यंजनों को बढ़ावा भी मिलेगा. रेलवे का कहना है कि धीरे-धीरे यह सुविधा अन्य ट्रेनों में भी लागू की जाएगी.

यह भी पढ़ें: कॉपर के बाजार में खतरा या मौका? Goldman Sachs ने सामने रख दिया पूरा कैलकुलेशन, निवेश से पहले पढ़ें ये रिपोर्ट

Latest Stories