चांदी 118% तो सोने में आई 63% की दमदार रैली, 2025 में कमोडिटी बाजार बना कमाई का जरिया; जानें दूसरे मेटल्स का हाल

साल 2025 कमोडिटी निवेशकों के लिए ऐतिहासिक रहा है. सोना, चांदी और दूसरी कीमती धातुओं ने रिकॉर्ड स्तर छूते हुए शानदार रिटर्न दिए हैं. बढ़ती ग्लोबल डिमांड, कमजोर डॉलर और फेडरल रिजर्व की ब्याज दर कटौती ने कमोडिटी बाजार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. जानें किस मेटल ने कितना दिया रिटर्न.

सोने-चांदी में आई दमदार रैली Image Credit: @Canva/Money9live

Gold Silver Copper Prices Surges 2025: साल 2025 कमोडिटी बाजार के लिए बेहद शानदार साबित हुआ है. सोना, चांदी और दूसरी कीमती धातुओं ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. साल खत्म होने में अब सिर्फ कुछ ही हफ्ते बचे हैं और अब तक के आंकड़े बताते हैं कि इस पूरे साल में कीमती धातुओं और इंडस्ट्रियल मेटल्स की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. बढ़ती ग्लोबल डिमांड, कमजोर डॉलर और ब्याज दरों में कटौती जैसे फैक्टर्स ने इनकी कीमतों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.

2025 में सोना-चांदी समेत धातुओं का दमदार प्रदर्शन

ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2025 में गोल्ड की कीमतों में करीब 63 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है, जबकि सिल्वर ने निवेशकों को चौंकाते हुए लगभग 118 फीसदी का रिटर्न दिया है. सिर्फ यही नहीं, प्लैटिनम में करीब 96 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, इंडस्ट्रियल मेटल्स की बात करें तो कॉपर में 32 फीसदी और लिथियम में करीब 25 फीसदी की बढ़त देखी गई है. यह साफ संकेत है कि 2025 में कमोडिटी सेक्टर निवेश के लिहाज से बेहद मजबूत रहा.

शुक्रवार को चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड

शुक्रवार को ग्लोबल मार्केट में चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं. इसके साथ ही सोने की कीमतों में भी 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई और यह करीब सात हफ्तों के उच्च स्तर पर पहुंच गया. डॉलर में कमजोरी और इस हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के फैसले ने कीमती धातुओं को मजबूती दी. स्पॉट गोल्ड 0.6 फीसदी बढ़कर 4,308.43 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. हफ्ते के दौरान सोने में कुल मिलाकर करीब 2.7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. इससे पहले दिन के कारोबार में सोना 1 फीसदी तक चढ़कर 21 अक्टूबर के बाद के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा था. वहीं, अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 1.5 फीसदी बढ़कर 4,376.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करते दिखे.

सिल्वर, प्लैटिनम और पैलेडियम में भी तेजी

स्पॉट सिल्वर 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ 63.03 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इससे पहले चांदी ने 64.64 डॉलर प्रति औंस का नया ऑल-टाइम हाई भी बनाया. पूरे हफ्ते में सिल्वर करीब 6.9 फीसदी चढ़ चुका है. प्लैटिनम की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला. यह 2.4 फीसदी बढ़कर 1,735.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जो सितंबर 2011 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है. वहीं, पैलेडियम में भी 0.5 फीसदी की तेजी आई और यह 1,491.25 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा.

क्यों चमकी चांदी सबसे ज्यादा?

साल 2025 में चांदी की कीमतों में आई 118 फीसदी की तेजी के पीछे कई बड़े कारण हैं. बाजार में चांदी की उपलब्धता घट रही है, जबकि इंडस्ट्रियल डिमांड लगातार बनी हुई है. इसके अलावा, अमेरिका की ‘क्रिटिकल मिनरल्स’ लिस्ट में चांदी को शामिल किए जाने से इसकी मांग और बढ़ी है, जिससे कीमतों को जबरदस्त सपोर्ट मिला.

फेड के फैसले पर टिकी बाजार की नजर

इस हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने साल की तीसरी और आखिरी 0.25 फीसदी की ब्याज दर कटौती का ऐलान किया है. हालांकि, फेड ने आगे और कटौती को लेकर सतर्क रुख अपनाने के संकेत दिए हैं और कहा है कि आगे के फैसले आने वाले आर्थिक आंकड़ों पर निर्भर करेंगे. बाजार फिलहाल अगले साल दो और रेट कट की उम्मीद लगाए बैठा है. अब निवेशकों की नजर अगले हफ्ते आने वाली अमेरिका की नॉन-फार्म पेरोल रिपोर्ट पर टिकी है, जो आने वाले समय में सोना-चांदी और अन्य कमोडिटी की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकती है.

ये भी पढ़ें- FD में निवेश करने वालों को झटका, SBI ने घटाई ब्याज दर; जानें किस अवधि पर कितना मिलेगा रिटर्न

Latest Stories

FD में निवेश करने वालों को झटका, SBI ने घटाई ब्याज दर; जानें किस अवधि पर कितना मिलेगा रिटर्न

नेपाल में भारतीय जल्द ले जा सकेंगे 200 और 500 के नोट, राष्ट्र बैंक कर रहा तैयारी… आसान होगा पर्यटन

भारतीय इंपोर्टर्स को मिलेगी राहत! मैक्सिको के 50 फीसदी टैरिफ पर सरकार ने शुरू की बातचीत; जल्द समाधान की उम्मीद

मिस इंडिया से Netflix की ‘क्वीन ऑफ कंटेंट’ तक… Bela Bajaria, जिनकी एक ‘हां’ बदल देती है ग्लोबल स्क्रीन का चेहरा

भारत पर 50% टैरिफ अवैध, अमेरिकी संसद में ट्रंप के फैसले के खिलाफ प्रस्ताव पेश; सांसदों ने कहा- बढ़ रही महंगाई

कीमतें आसमान पर, खरीदार गायब! सोने की बढ़ते भाव ने ढाया कहर, जानें आपके शहर में क्या है ताजा रेट