पुणे की ये ज्वेलरी कंपनी ला रही 450 करोड़ का IPO, 25 शहरों में फैला है जाल, जानें कैसा है कंपनी का कारोबार
पुणे की ज्वेलरी कंपनी PNGS Reva Diamond Jewellery का IPO जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है. इसके लिए कंपनी ने सेबी को ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं. ये कंपनी मॉडर्न ज्वेलरी बनाती है, इसका युवाओं में काफी क्रेज है. तो कैसा है कंपनी का कारोबार, क्या है काम, जानें डिटेल.
Upcoming IPO: आईपीओ से कमाई की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही मार्केट में एक और आईपीओ दस्तक देगा. इसके लिए पुणे की एक डायमंड ज्वेलरी कंपनी ने सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है. इस कंपनी का नाम PNGS Reva Diamond Jewellery है. ये इसके जरिए 450 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं.
ये ज्वेलरी कंपनी अपने खास ब्रांड “रेवा” के जरिए बाजार में तहलका मचाने को तैयार है. ये कंपनी डायमंड, सोने, प्लैटिनम और कीमती रत्नों से जड़ी ज्वेलरी बनाती है. PNGS रेवा डायमंड ज्वेलरी, P.N. गडगिल एंड संस की डायमंड डिवीजन के अलग होने से बनी है. युवाओं में इस ब्रांड के ज्वेलरी का काफी क्रेज है. इसकी लेटेस्ट डिजाइनें उन्हें काफी आकर्षित करती है.
25 शहरों में है स्टोर
पुणे की इसक कंपनी का “रेवा” ब्रांड मॉडर्न डिजाइन्स और शानदार क्राफ्टमैनशिप के लिए मशहूर है. कंपनी के पास अभी महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक के 25 शहरों में 33 स्टोर हैं, जो फ्रैंचाइजी-ओन्ड, कंपनी-ऑपरेटेड (FOCO) और फ्रैंचाइजी-ओन्ड, फ्रैंचाइजी-ऑपरेटेड (FOFO) मॉडल पर चलते हैं.
क्या है कंपनी का प्लान?
450 करोड़ रुपये के इस IPO से कंपनी 286.56 करोड़ रुपये का इस्तेमाल FY2028 तक 15 नए स्टोर खोलने में करेगी, जिससे कंपनी की पहुंच दूसरे शहरों तक बढ़ें. वहीं 35.40 करोड़ रुपये “रेवा” ब्रांड को और चमकाने के लिए मार्केटिंग और प्रमोशन में खर्च किए जाएंगे. बाकी रकम कंपनी के सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए रखी गई है.
यह भी पढ़ें: ब्रह्मोस का भी बाप होगा ET-LDHCM, रफ्तार देख छूटेंगे पाक-चीन के पसीने, ये होगी खासियत
कमाई में उछाल
PNGS रेवा ने FY2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी की ऑपरेशनल इनकम 31.97% बढ़कर 258.18 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 195.63 करोड़ थी. मुनाफा? वो तो 40.22% की छलांग लगाकर 42.41 करोड़ से 59.47 करोड़ रुपये पहुंच गया.
कौन है बुक लीड मैनेजर?
इस IPO का जिम्मा स्मार्ट होराइजन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है, जो सोल बुक-रनिंग लीड मैनेजर है. बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार की भूमिका निभा रहा है. शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.
Latest Stories
आज से खुल रहा इस लॉजिस्टिक कंपनी का IPO, GMP मचा रहा धमाल, हर लॉट पर होगी ₹35000 की कमाई
₹655 करोड़ के इस IPO का GMP बना हुआ है रॉकेट, सोमवार को होगी लिस्टिंग, जानें कितना हो सकता है मुनाफा
लिस्टिंग से पहले टूटा ₹1289 करोड़ वाले इस IPO का GMP, ₹2736 से घटकर हुआ ₹380; आपने भी लगाया दांव?
