बाजार गिरकर खुला, निफ्टी 26000 के नीचे, रुपया रिकॉर्ड लो पर; PVR INOX बना गिरते बाजार का हीरो

निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस और ICICI बैंक टॉप गेनर रहे. वहीं ट्रेंट, डॉ. रेड्डीज लैब्स, NTPC, ONGC और मैक्स हेल्थकेयर के शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो रियल्टी, आईटी और ऑटो शेयरों में ज्यादा गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा, PVR INOX के शेयरों में आज शानदार खरीदारी देखने को मिली. शेयर 3.59 फीसदी की तेजी के साथ 1,089.70 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया.

बाजार में गिरावट Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते 15 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में निफ्टी 26,000 के नीचे फिसल गया. सेंसेक्स 275.49 अंक यानी 0.32 फीसदी टूटकर 84,992.17 के स्तर पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी 92.85 अंक या 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 25,954.10 पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान 1069 शेयरों में तेजी, 1405 शेयरों में गिरावट और 258 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस और ICICI बैंक टॉप गेनर रहे. वहीं ट्रेंट, डॉ. रेड्डीज लैब्स, NTPC, ONGC और मैक्स हेल्थकेयर के शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो रियल्टी, आईटी और ऑटो शेयरों में ज्यादा गिरावट देखने को मिली.

PVR INOX के शेयर 8 हफ्तों की सबसे बड़ी तेजी पर

PVR INOX के शेयरों में आज शानदार खरीदारी देखने को मिली. शेयर 3.59 फीसदी की तेजी के साथ 1,089.70 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया. इंट्रा-डे बेस पर भी स्टॉक 3.59 फीसदी ऊपर रहा. हालांकि, बीते एक हफ्ते में शेयर में 0.12 फीसदी की हल्की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले तीन महीनों में यह 2.77 फीसदी टूटा है, जबकि एक साल के दौरान स्टॉक करीब 25.12 फीसदी तक गिर चुका है.

रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला

सोमवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया. डॉलर के मुकाबले रुपया 90.63 पर खुला, जबकि शुक्रवार को यह 90.42 के स्तर पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान इसका रेंज 90.5100 — 90.6325 रहा.

निफ्टी के टॉप गेनर

सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप लूजर

सोर्स-NSE

एशियाई बाजारों में बिकवाली

  • गिफ्ट निफ्टी 86 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.
  • जापान के निक्केई में 768 अंकों की कमजोरी देखने को मिली.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.33 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी.
  • हैंग सेंग में करीब 232 अंकों की गिरावट रही.
  • ताइवान के बाजार में 1 फीसदी से ज्यादा की बिकवाली रही.
  • कोरियाई बाजार कॉस्पी में डेढ़ फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही.

इसे भी पढ़ें- Suzlon Energy समेत इन शेयरों में बरसेगा पैसा, ब्रोकरेज का बड़ा दावा, मिलेगा 62% तक का रिटर्न!

शुक्रवार को बाजार में रही शानदार तेजी

शुक्रवार, 12 दिसंबर को शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 449 अंकों की बढ़त के साथ 85,267 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 148 अंक चढ़कर 26,046 पर पहुंच गया था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी दर्ज की गई, जबकि 7 शेयरों में गिरावट रही थी. टाटा स्टील, जोमैटो और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में करीब 3 फीसदी तक की उछाल देखने को मिली थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.