सामने आई Sierra के सभी वेरिएंट्स की कीमतें, टॉप मॉडल ₹21.29 लाख तक… फीचर्स ऐसे कि Creta-Seltos भी फीकी!
Tata Sierra सात ट्रिम्स में आती है. इसमें Smart+, Pure, Pure+, Adventure, Adventure+, Accomplished और Accomplished+ शामिल है. कंपनी ने 16 दिसंबर से आधिकारिक बुकिंग खोलने की घोषणा की है, हालांकि कुछ डीलर अभी से ही ₹21,000 में प्री-बुकिंग ले रहे हैं.
Tata Sierra price in all variants: टाटा मोटर्स ने अपनी नई मिड-साइज SUV Tata Sierra के सभी वेरिएंट्स की कीमतों का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने पहले सिर्फ बेस वेरिएंट की कीमत बताई थी, लेकिन अब सभी मॉडल्स की पूरी लिस्ट जारी हो गई है. नई सिएरा की कीमत ₹11.49 लाख से शुरू होकर ₹21.29 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
कौन-कौन से वेरिएंट मिलेंगे?
Tata Sierra सात ट्रिम्स में आती है. इसमें Smart+, Pure, Pure+, Adventure, Adventure+, Accomplished और Accomplished+ शामिल है. कंपनी ने 16 दिसंबर से आधिकारिक बुकिंग खोलने की घोषणा की है, हालांकि कुछ डीलर अभी से ही ₹21,000 में प्री-बुकिंग ले रहे हैं. ग्राहकों को गाड़ी की डिलीवरी 15 जनवरी से मिलेगी.
इंजन ऑप्शन
Tata Sierra में कुल तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं:
- 1.5L Hyperion T-GDi पेट्रोल (160PS, 255Nm)– सिर्फ 6-स्पीड ऑटोमैटिक
- 1.5L Revotron नैचुरली ऐस्पिरेटेड पेट्रोल (106PS, 145Nm) – 6MT और 7DCA दोनों
- 1.5L Kryojet डीजल (118PS, 260/280Nm)– 6MT और 6AT
- SUV में City और Sport ड्राइव मोड, और Normal, Wet, Rough टेरेन मोड मिलते हैं.

वेरिएंट-वाइज कीमत (एक्स-शोरूम)
| Hyperion (Turbo Petrol AT) Adventure+ AT– ₹17.99 लाख Accomplished AT– ₹19.99 लाख Accomplished+ AT– ₹20.99 लाख |
| Revotron (NA Petrol) Smart+ MT – ₹11.49 लाख Pure MT – ₹12.99 लाख Pure DCA – ₹14.49 लाख Pure+ MT – ₹14.49 लाख Pure+ DCA – ₹15.99 लाख Adventure MT – ₹15.29 लाख Adventure DCA – ₹16.79 लाख Adventure+ MT – ₹15.99 लाख Accomplished MT – ₹17.99 लाख |
| Kryojet (Diesel) Smart+ MT – ₹12.99 लाख Pure MT – ₹14.49 लाख Pure AT – ₹15.99 लाख Pure+ MT – ₹15.99 लाख Pure+ AT – ₹17.49 लाख Adventure MT – ₹16.49 लाख Adventure+ MT – ₹17.19 लाख Adventure+ AT – ₹18.49 लाख Accomplished MT – ₹18.99 लाख Accomplished AT – ₹19.99 लाख Accomplished+ MT – ₹20.29 लाख Accomplished+ AT – ₹21.29 लाख |
डिजाइन और फीचर्स
नयी Sierra में एक दमदार, चौड़ा SUV लुक मिलता है. इसमें फुल LED लाइटिंग, 19-इंच अलॉय व्हील्स और बॉडी क्लैडिंग दी गई है. इंटिरियर की बात करें तो यह SUV फीचर्स से भरी है:
- 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- 12.3-इंच टचस्क्रीन
- 12.3-इंच पैसेंजर डिस्प्ले
- JBL का 12-स्पीकर साउंड सिस्टम + Dolby Atmos
- सेगमेंट का सबसे बड़ा पैनोरमिक सनरूफ
- ADAS Level 2+ (22 फंक्शन)
- कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
माइलेज और टॉप स्पीड
टाटा ने बताया कि NATRAX इंडोर में किए गए टेस्ट में Hyperion T-GDi पेट्रोल AT वेरिएंट ने 12 घंटे की रन में 29.9 kmpl की माइलेज हासिल की. हाइ-स्पीड टेस्ट में 222 kmph की टॉप स्पीड दर्ज की गई. कस्टमर कारों में Speed Limiter के कारण टॉप स्पीड 190 kmph रहेगी.
राइवल्स से तुलना
Tata Sierra का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Grand Vitara, Maruti Victoris और Toyota Hyryder होगा. कीमत के मामले में सिएरा अपने कई राइवल्स से ऊपर है.
| Model | Price range (ex-showroom) |
| Tata Sierra | Rs 11.49 lakh – Rs 21.29 lakh |
| Hyundai Creta | Rs 10.73 lakh – Rs 20.20 lakh |
| Kia Seltos | Rs 10.80 lakh – Rs 19.81 lakh |
| Maruti Suzuki Grand Vitara | Rs 10.76 lakh – Rs 19.72 lakh |
| Maruti Suzuki Victoris | Rs 10.50 lakh – Rs 19.99 lakh |
| Toyota Urban Cruiser Hyryder | Rs 10.95 lakh – Rs 19.76 lakh |
ये भी पढ़ें: न कर्ज, न शोर… सिर्फ ग्रोथ! इंफ्रा बूम का चुपचाप फायदा उठा रही ये स्मॉल कैप, 7x PE पर छुपा है अगला स्टील टाइटन?
Latest Stories
इतनी सस्ती कभी नहीं मिलेगी Triumph Daytona 660! रिकॉर्ड डिस्काउंट के साथ Kawasaki Ninja को दे रही सीधी टक्कर!
2026 में फेसलिफ्ट पर है जोर! XUV700, Punch, Seltos समेत इन मॉडल का दिखेगा नया अवतार; कंपनियां क्या कर रहीं प्लान?
पहली बार Tata नहीं, MG नंबर-1! Windsor ने तोड़ा 5 साल का दबदबा, 43139 यूनिट के साथ टॉप पर
