ये 5 धुरंधर स्टॉक्स पोर्टफोलियो में फूंक सकते हैं जान, मजबूत है बैलेंस शीट और ऑर्डर बुक, हाई रिटर्न की उम्मीद
नए साल के आगाज को अब चंद दिन बचे हैं, ऐसे में निवेशकों के साथ एक्सपर्ट्स की नजर ऐसे स्टॉक्स पर है, जो साल 2026 में हाई रिटर्न दे सकते हैं. जानकरों ने कंपनी के फाइनेंशियल फंडामेंटल से लेकर दूसरे तथ्यों को ध्यान में रखते हुए कुछ ऐसे धुरंधर स्टॉक्स चुने हैं, जो पोटफोलियो में जान डाल सकते हैं.
Stocks in focus: साल खत्म होने की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में निवेशक 2026 की वॉचलिस्ट तैयार करने में जुट गए हैं. बाजार की नजर अब इस बात पर है कि आगे कौन से स्टॉक्स लीड कर सकते हैं. चुनिंदा शेयर एनालिस्ट्स के रडार पर हैं. मजबूत बैलेंस शीट, बेहतर एग्जीक्यूशन और दमदार ऑर्डर बुक के दम पर ये स्टॉक्स 2026 में ब्लॉकबस्टर रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं. ऐसे में इन्हें शेयर बाजार का धुरंधर स्टॉक्स कहना गलत नहीं होगा. आज हम आपको ऐसे ही 5 दमदार स्टॉक्स के बारे में बताएंगे, जो आपके पोर्टफोलियो में जान फूंक सकते हैं.
HG Infra Engineering
कंस्ट्रक्शन कंपनी HG Infra Engineering एनालिस्ट्स की लिस्ट में सबसे ऊपर है. इसमें करीब 68 प्रतिशत तक का अपसाइड देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि सोलर SPV से फंड डिस्बर्समेंट के चलते कंपनी का लीवरेज सामान्य स्तर पर आ जाएगा. चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही से एग्जीक्यूशन मोमेंटम भी तेज होने की उम्मीद है, जिससे कमाई और कैश फ्लो के और बढ़ने की उम्मी है. अभी इसके शेयर की कीमत 757.10 रुपये है. 5 साल में इसने 235 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Mold-Tek Packaging
पैकेजिंग कंपनी Mold-Tek Packaging के शेयरों में जानकारों को करीब 57 प्रतिशत का अपसाइड का अनुमान है. क्योंकि कंपनी का फोकस अब ज्यादा वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पर है, जिससे मार्जिन में सुधार की उम्मीद है. इसके अलावा, आदित्य बिड़ला ग्रुप जैसे बड़े क्लाइंट से मिले बड़े ऑर्डर बुक जो अभी पाइपलाइन में हैं, ये आने वाले क्वार्टर में रेवेन्यू ग्रोथ को रफ्तार दे सकती है. इसके शेयरों की वर्तमान कीमत 571.90 रुपये है. इसने 5 साल में 95 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Whirlpool of India
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनी Whirlpool of India में भी जानकारों को ग्रोथ की संभावना दिख रही है. प्रमोटर सेल से मिले फंड के चलते कर्ज में कमी आने की उम्मीद है, जिससे बैलेंस शीट मजबूत होगी. एनालिस्ट्स का मानना है कि प्राइसिंग प्रेशर घटने और डिमांड के स्थिर होने से कंपनी के प्रदर्शन में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिल सकता है. ऐसे में शेयरों में वे करीब 51 प्रतिशत का संभावित अपसाइड देख रहे हैं. अभी शेयर की कीमत 925 रुपये है. 5 साल में इसने 55 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है.
Kaynes Technology India
Kaynes Technology India भी जानकारों की रडार पर है. एक्सपर्ट्स इसके शेयरों में 46 प्रतिशत का अपसाइड देख रहे हैं. कंपनी ने वित्त वर्ष 2028 तक 1 बिलियन डॉलर और वित्त वर्ष 2030 तक 2 बिलियन डॉलर रेवेन्यू का टारगेट दोहराया है. JP Morgan के मुताबिक यह शेयर करीब 0.7 गुना PEG रेशियो पर ट्रेड कर रहा है, जो ग्रोथ के हिसाब से आकर्षक वैल्यूएशन दर्शाता है. इसके शेयर की वर्तमान कीमत 4,267 रुपये है. इसके शेयरों ने 5 साल में 450 फीसदी का रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: आज से खुल रहा इस लॉजिस्टिक कंपनी का IPO, GMP मचा रहा धमाल, हर लॉट पर होगी ₹35000 की कमाई
Orient Electric
Orient Electric में करीब 45 प्रतिशत तक के रिटर्न की संभावना जताई जा रही है. चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में डिमांड मजबूत होने के संकेत हैं. मैनेजमेंट का लक्ष्य Q4 से अगले 6 से 8 क्वार्टर में डबल डिजिट मार्जिन हासिल करना है, जो निवेशकों के लिए पॉजिटिव ट्रिगर बन सकता है. इसके शेयरों की वर्तमान कीमत 179 रुपये है. 5 साल में इसके शेयरों ने 18 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
निफ्टी के इन 5 शेयरों का RSI 30 से नीचे, आ सकता है रिवर्सल, रखें नजर!
बाजार गिरकर खुला, निफ्टी 26000 के नीचे, रुपया रिकॉर्ड लो पर; PVR INOX बना गिरते बाजार का हीरो
Suzlon Energy समेत इन शेयरों में बरसेगा पैसा, ब्रोकरेज का बड़ा दावा, मिलेगा 62% तक का रिटर्न!
