शराब बेचने वाली कंपनी ला रही IPO, ₹140 करोड़ के फ्रेश इश्यू से जुटाएगी रकम, सेबी को दाखिल किए पेपर
शराब बेचने वाली कंपनी Aspri Spirits जल्द ही अपना आईपीओ बाजार में लाने वाली है. इसमें फ्रेश इश्यू और ओएफएस दोनों शामिल होंगे. कंपनी इसके जरिए अपनी पकड़ और मजबूत करने की तैयारी में है. कंपनी ने पब्लिक इश्यू के लिए सेबी को ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिए हैं.
Aspri Spirits IPO: मुंबई की जानी-मानी अल्कोहलिक बेवरेज डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी यानी शराब बेचने वाली कंपनी Aspri Spirits जल्द ही आईपीओ लाने वाली है. कंपनी ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिए हैं. कंपनी इस IPO के जरिए कुल ₹140 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है.
IPO का स्ट्रक्चर
Aspri Spirits का IPO पूरी तरह बुक-बिल्डिंग इश्यू होगा. इसमें ₹5 के फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों का ₹140 करोड़ तक का फ्रेश इश्यू शामिल होगा. इसके साथ ही प्रमोटर्स और अन्य शेयरहोल्डर्स की ओर से 50,00,000 इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे. यानी आईपीओ में नए शेयरों के अलावा ऑफर फॉर सेल भी शामिल होगा.
कहां यूज होंगे पैसे?
कंपनी फ्रेश इश्यू से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल अपने और अपनी सब्सिडियरीज Vinspri Distributors, P M Marketing, Asdis Drinks India और Aspri Spirits FZE के कर्ज चुकाने में करेगी. इसके अलावा कुछ हिस्सा जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा.
रिजर्वेशन डिटेल्स
SEBI के ICDR नियमों के तहत इस इश्यू में अधिकतम 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व रहेगा. जबकि 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स और 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रखा जाएगा.
प्री-IPO प्लेसमेंट की भी चर्चा
कंपनी अपने बुक रनिंग लीड मैनेजर्स Motilal Investment Advisors Private Limited और Nuvama Wealth Management Limited के साथ मिलकर ₹28 करोड़ तक का प्री-IPO प्लेसमेंट करने पर भी विचार कर सकती है. अगर यह प्लेसमेंट होता है, तो फ्रेश इश्यू का साइज उसी रेशियो में घटा दिया जाएगा. कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है.
कंपनी की ताकत
2004 में स्थापित Aspri Spirits देश की प्रमुख शराब बेचने वाली कंपनियों में शामिल है. 30 सितंबर 2025 तक कंपनी के पास 323 ब्रांड्स का पोर्टफोलियो था, जो ब्रांड काउंट के लिहाज से देश में सबसे बड़ा माना जाता है.
कंपनी व्हिस्की, रम, ब्रांडी, वोडका, जिन, वाइन, बीयर और टकीला जैसी सभी प्रमुख कैटेगरी में ग्लोबल ब्रांड्स के लिए मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन सॉल्यूशंस देती है. Aspri 36 देशों के 89 सप्लायर्स के साथ काम करती है और इसके पोर्टफोलियो में 835 SKUs शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: ये 5 धुरंधर स्टॉक्स पोर्टफोलियो में फूंक सकते हैं जान, मजबूत है बैलेंस शीट और ऑर्डर बुक, हाई रिटर्न की उम्मीद
ये हैं दिग्गज क्लाइंट
Whyte & Mackay, The Dalmore, Camus, Molinari, Beluga, Black Tower, Henkell और Amarula जैसे इंटरनेशनल ब्रांड्स कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं. वित्तीय मोर्चे पर भी कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा है. FY25 में Aspri Spirits की ऑपरेशंस से होने वाली आय साल-दर-साल 22 प्रतिशत बढ़कर ₹460.6 करोड़ पहुंच गई, जो FY24 में ₹378 करोड़ थी.
Latest Stories
आज से खुल रहा इस लॉजिस्टिक कंपनी का IPO, GMP मचा रहा धमाल, हर लॉट पर होगी ₹35000 की कमाई
₹655 करोड़ के इस IPO का GMP बना हुआ है रॉकेट, सोमवार को होगी लिस्टिंग, जानें कितना हो सकता है मुनाफा
लिस्टिंग से पहले टूटा ₹1289 करोड़ वाले इस IPO का GMP, ₹2736 से घटकर हुआ ₹380; आपने भी लगाया दांव?
