Australia में हुआ आतंकी हमला, 11 की मौत और 29 लोग हुए घायल; पीएम मोदी ने की कड़ी निंदा
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर यहूदी पर्व हनुक्का के दौरान हुए आतंकी हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीखी निंदा की है. इस हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 29 लोग घायल हुए हैं. पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति दोहराते हुए पीड़ितों और ऑस्ट्रेलिया के लोगों के प्रति संवेदना जताई.
Australia Terror Attack: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी निंदा की है. यह हमला यहूदी समुदाय के पवित्र त्योहार हनुक्का (Hanukkah) के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुआ, जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 29 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस दर्दनाक घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. वहां की पुलिस ने इसे आधिकारिक तौर पर आतंकी हमला करार दिया है साथ ही इसे एक खास समुदाय पर निशाना भी बताया है.
पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 14 दिसंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर इस हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के किसी भी रूप को बर्दाश्त नहीं करता. पीएम मोदी ने लिखा, “ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर यहूदी पर्व हनुक्का के पहले दिन जश्न मना रहे लोगों को निशाना बनाकर किए गए इस भयावह आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. भारत की ओर से इस हमले में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना. इस दुख की घड़ी में हम ऑस्ट्रेलिया के लोगों के साथ खड़े हैं.”
उन्होंने दोहराया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलता है और हर तरह के आतंक के खिलाफ वैश्विक लड़ाई का समर्थन करता है.
विदेश मंत्री जयशंकर ने भी जताई संवेदना
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी इस आतंकी हमले पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि भारत की संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.
क्या है पूरा मामला?
ऑस्ट्रेलियाई पुलिस के मुताबिक, रविवार शाम सिडनी के बॉन्डी बीच पर आयोजित एक कार्यक्रम ‘Chanukah by the Sea’ के दौरान गोलीबारी हुई. इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग हनुक्का पर्व की शुरुआत का जश्न मना रहे थे. न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने इस घटना को आधिकारिक तौर पर आतंकी हमला घोषित किया है. पुलिस कमिश्नर मैल लैन्यन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हमला विशेष रूप से सिडनी के यहूदी समुदाय को निशाना बनाकर किया गया था.
हमले में क्या-क्या हुआ?
इस हमले में दो बंदूकधारी शामिल थे. हमले में 11 लोगों की मौत, 29 लोग घायल, जिनमें 2 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. एक हमलावर को पुलिस ने मौके पर ही मार गिराया वहीं, दूसरा हमलावर गिरफ्तार किया गया, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस को हमलावरों की कार से एक संदिग्ध विस्फोटक (IED) भी मिला है, जिसकी जांच विशेषज्ञ टीम कर रही है.
चश्मदीदों ने सुनाई खौफनाक कहानी
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी और वहां अफरा-तफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. एक प्रत्यक्षदर्शी लैकलन मोरन ने बताया कि उन्होंने गोलियों की आवाज सुनी और तुरंत वहां से भागने लगे. उन्होंने कहा, “हर तरफ लोग रो रहे थे, अपना सामान छोड़कर भाग रहे थे. दृश्य बेहद डरावना था.” टीवी चैनलों पर सामने आए वीडियो में एक आम नागरिक को हमलावर को काबू में करते और उसका हथियार छीनते हुए भी देखा गया.
ऑस्ट्रेलियाई नेताओं की प्रतिक्रिया
न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर क्रिस मिन्स ने कहा, “यह हमला यहूदी समुदाय को निशाना बनाकर किया गया. इस दर्द को शब्दों में बयां करना मुश्किल है.” ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने भी घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि बॉन्डी बीच के दृश्य बेहद झकझोर देने वाले हैं और पुलिस व आपात सेवाएं लगातार लोगों की जान बचाने में जुटी हैं. ऑस्ट्रेलिया में सामूहिक गोलीबारी की घटनाएं बेहद कम होती हैं. साल 1996 में पोर्ट आर्थर नरसंहार के बाद देश में सख्त गन लॉ लागू किए गए थे. इसके बाद से ऐसे बड़े हमले बहुत ही दुर्लभ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बंटवारे के 78 साल बाद ऐसा क्या हुआ कि पाकिस्तान के इस यूनिवर्सिटी ने लिया संस्कृत पढ़ाने का फैसला!
Latest Stories
म्यांमार की सेना के रात भर चले हवाई हमले में अस्पताल तबाह, 34 लोग मारे गए और 80 घायल
मैक्सिको ने भी फोड़ा टैरिफ बम, भारत-चीन सहित एशियाई देशों पर अब 50%, इन कारोबार पर सीधा असर
भारत को एक और झटका देने की तैयारी में ट्रंप, सस्ते चावल का इंपोर्ट रोकेगा अमेरिका, कनाडाई फर्टिलाइजर पर भी टेढ़ी नजर
