Axis बैंक में HDFC म्यूचुअल फंड ने बढ़ाई हिस्सेदारी, फिर भी शेयरों में दिख रही गिरावट

Axis Bank में HDFC म्यूचुअल फंड ने अपनी हिस्सेदारी को बढ़ा दिया है. फंड हाउस ने 8 जनवरी को इस बाबत जानकारी दी. एचडीएफसी के अलावा कई दूसरे म्यूचुअल फंड हाउसेज के स्टेक एक्सिस बैंक में पहले से मौजूद हैं. बावजूद इसके, एक्सिस के शेयरों में गिरावट दिख रही है.

क्या है शेयरों का हाल? Image Credit: @Money9live

एक्सिस बैंक में HDFC म्यूचुअल फंड ने अपनी हिस्सेदारी को बढ़ा दिया है. एचडीएफसी के पास एक्सिस बैंक में 4.97 फीसदी की हिस्सेदारी थी जिसमें 5 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर उसे 5.02 फीसदी कर दी गई है. HDFC के इस फैसले से एक्सिस बैंक की संभावित ग्रोथ का अंदाजा लगाया जा सकता है.

फंड हाउस ने बढ़ाई अपनी हिस्सेदारी

फंड हाउस ने बुधवार, 8 जनवरी को जारी अपनी एक स्टेटमेंट में बताया कि 6 जनवरी, 2025 को कारोबार बंद होने पर एक्सिस बैंक में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की कुल होल्डिंग कंपनी की पेड-अप शेयर पूंजी का 5.02 फीसदी था. अधिग्रहण से पहले, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के पास एक्सिस बैंक के 15,38,45,705 शेयर थे, जो एक्सिस बैंक में 4.97 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. हिस्सेदारी बढ़ाने के फैसले के बाद अब फंड हाउस के पास एक्सिस बैंक के कुल 15,53,35,021 शेयर हैं जो 5.02 फीसदी के बराबर है.

शेयर होल्डिंग पैटर्न

BSE पर दर्ज शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार, HDFC अपने अलग-अलग म्यूचुअल फंड स्कीम के जरिये वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के अंत तक एक्सिस बैंक में 13,06,05,045 शेयर या 4.42 फीसदी हिस्सेदारी रखी. यानी एचडीएफसी ने दिसंबर तिमाही में एक्सिस बैंक में अपनी हिस्सेदारी में काफी इजाफा किया था.

हालांकि दिसंबर तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न का डाटा जारी होना अभी बाकी है. सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग डेटा पैटर्न से पता चलता है कि एचडीएफसी के अलावा SBI, Nippon, Kotak, ICICI Prudential, UTI और मिराए एसेट सहित कई टॉप फंड हाउसेज की हिस्सेदारी एक्सिस बैंक में है. सितंबर तिमाही तक, एक्सिस बैंक में कुल 75,57,54,482 शेयर या 25.60 फीसदी की हिस्सेदारी म्यूचुअल फंड्स की है.

क्या है शेयरों का हाल?

Axis बैंक के शेयर पिछले एक साल से दबाव में हैं यानी इस दौरान निवेशकों को तकरीबन 6 फीसदी तक का नुकसान हुआ है. वहीं पिछले 6 महीने में कंपनी के निवेशकों को 17.42 फीसदी का घाटा हुआ है. खबर लिखते वक्त (01:00 PM) तक, बैंक के शेयर 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 1,061 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. यानी एक दिन में इस स्टॉक के निवेशकों को तकरीबन 13.55 रुपये प्रति शेयर का नुकसान हुआ है.

Latest Stories

White Goods मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां 14 अक्टूबर तक उठा सकती हैं PIL स्कीम का लाभ; 6238 करोड़ रुपये का बजट तैयार

GST कटौती के बाद भी 5, 10, 20 रुपये वाले बिस्‍कुट-चिप्‍स पैकट के नहीं घटेंगे दाम, जानें कंज्यूमर्स को कैसे मिलेगा लाभ

डॉलर-तेल और फेड ब्याज दर की चाल पर नाचा सोना-चांदी का बाजार, जानें सप्ताहभर कैसा रहा दाम

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने त्योहारों से पहले दिया ये ऑफर, यात्रियों को मिलेगी 25% तक डिस्काउंट

टहलकर कैसे बनें स्मार्ट और क्रिएटिव! जानें स्टीव जॉब्स का 10-मिनट रूल, जिसे Cambridge की न्यूरोसाइंटिस्ट ने बताया असरदार

क्रिसिल ने घटाया महंगाई का अनुमान, RBI को मिल सकती राहत; 140 बेसिस प्वाइंट की होगी गिरावट