इन प्रोडक्ट्स के लिए भारत पर निर्भर है पाकिस्तान, आयात के मुकाबले 31 गुना ज्यादा करता है निर्यात

पाकिस्तान भारत के उन पड़ोसियों में शामिल है, जिसका व्यापार कई मायनों में भारत पर निर्भर करता है. भारत पाकिस्तान को कई चीजें निर्यात करता है, जिनमें चीनी, फार्मास्युटिकल, दवाएं सहित कई अन्य उत्पाद शामिल हैं. वहीं, भारत पाकिस्तान से खनिज तेल, तांबा, फल, मेवे, नमक, सल्फर, प्लास्टर सामग्री और कपास आयात करता है.

भाारत का इंपोर्ट एक्सपोर्ट Image Credit: money9live.com

India-Pakistan trade: पाकिस्तान, भारत के उन चुनिंदा पड़ोसियों में शामिल है, जिससे नोक-झोंक की खबरें अक्सर आती रहती हैं. लेकिन इन नोक-झोंक के अलावा, भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापारिक संबंध भी काफी मजबूत हैं. भारत, पाकिस्तान से कई वस्तुओं का आयात करता है, वहीं आयात के मुकाबले कई गुना ज्यादा निर्यात करता है. आपसी खिंचतान के बीच पाकिस्तान की कई जरूरी चीजों के लिए भारत पर भारी निर्भरता है.

ऐसे में अगर भारत इन पर रोक लगाता है, तो पाकिस्तान को गंभीर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और वहां की वस्तुओं की कीमतें आसमान छूने लगेंगी. आइए जानते हैं कि भारत पाकिस्तान को किन चीजों का सबसे ज्यादा निर्यात करता है और दोनों देशों के बीच कितना व्यापार होता है.

भारत-पाकिस्तान के बीच कितना व्यापार होता है

भारत ने 2024 में पाकिस्तान को 627 मिलियन डॉलर का सामान निर्यात किया था, जबकि पाकिस्तान से सिर्फ 20 मिलियन डॉलर का आयात किया था. वहीं, 2023 में भारत ने 770 बिलियन डॉलर का निर्यात किया था, जिसमें पाकिस्तान की हिस्सेदारी मात्र 0.08 फीसदी थी. 2024 में भारत ने जितना सामान पाकिस्तान से आयात किया, उससे 31 गुना ज्यादा निर्यात किया. भारत पाकिस्तान से खनिज तेल, तांबा, फल, मेवे, नमक, सल्फर, प्लास्टर सामग्री और कपास आयात करता है.

यह भी पढ़ें: इन 6 कंपनियों पर है FPI का तगड़ा भरोसा, भारी बिकवाली के बीच 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी

भारत किन चीजों का सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट करता है

भारत, पाकिस्तान को जिन चीजों का सबसे ज्यादा निर्यात करता है, उनमें चीनी पहले स्थान पर है. भारत ने पाकिस्तान को 174 मिलियन डॉलर की चीनी निर्यात की थी. इसके अलावा

Latest Stories

नए साल में मनोरंजन पर पड़ेगी महंगाई की मार! 10% तक बढ़ सकती है इस चीज की कीमत; जानें वजह

IRCTC का फेक ID पर सर्जिकल स्ट्राइक! रोजाना बनते थे 1 लाख फर्जी अकाउंट, अब घटकर रह गए केवल इतने

आठवां वेतन आयोग लागू करने से पहले रेलवे का कटौती प्लान, 30000 करोड़ का प्रेशर, जानें कहां-कहां घटेगा खर्च

हफ्ते भर में सोना 5300 रुपये चढ़ा, चांदी ने 16000 रुपये की मारी लंबी छलांग; ये कारण बने ट्रिगर, जानें ताजा दाम

बाहर से फिट, भीतर से खतरा… AIIMS रिपोर्ट में खुलासा, 45 साल से कम उम्र में अचानक मौतों की वजह दिल की बीमारी

चांदी 118% तो सोने में आई 63% की दमदार रैली, 2025 में कमोडिटी बाजार बना कमाई का जरिया; जानें दूसरे मेटल्स का हाल