किस कंपनी ने बनाया है जया किशोरी का बैग और क्यों है लाखों में कीमत?

आध्‍यात्‍मिक गुरु जया किशोरी इनदिनों अपने लग्‍जरी बैग को लेकर चर्चाओं में हैं. उनके 2 लाख रुपये से ज्‍यादा कीमत वाले बैग को कैरी करने पर लोग उन्‍हें ट्रोल कर रहे हैं तो आखिर कौन-सी कंपनी का है ये बैग और क्‍या है इसकी खासियत आइए जानते हैं.

Dior के बैग को लेकर विवादों में घिरी जया किशोरी Image Credit: gettyimages

मशहूर आध्‍यात्मिक गुरु और भजन गायिका जया किशोरी इन दिनों सुर्खियों में हैं. वह अपने 2 लाख रुपये से ज्‍यादा कीमत वाले Dior बैग को लेकर विवादों में घिर गई हैं. आध्‍यात्‍म की राहत पर चलने वाली जया के इस फैशनेबल अंदाज को देख लोग उन्‍हें ट्रोल कर रहे हैं. हाल ही में वह इस लग्‍जरी बैग के साथ एयरपोर्ट पर स्‍पॉट हुई थीं. मामले को बढ़ता देख जया किशोरी को न सिर्फ अपनी बैग वाली तस्वीरें डिलीट करनी पड़ी, बल्कि सोशल मीडिया पर उन्‍हें सफाई भी देनी पड़ी. तो आखिर ऐसा क्‍या है बैग में खास, कौन-सी कंपनी करती है इसकी मैन्‍यूफैक्‍चरिंग और क्‍यों लाखों में है इसकी कीमत आइए जानते हैं.

कैसे पड़ी इस लग्‍जरी ब्रांड की नींव?

1946 में क्रिश्चियन डायर ने फ्रांसीसी लक्जरी फैशन हाउस डायर की स्‍थापना की थी. यह कंपनी अपने उच्च-स्तरीय फैशन, एक्सेसरीज़, परफ्यूम और ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स के लिए मशहूर है. दुनिया भर की नामचीन हस्तियां इस कंपनी के बैग का इस्‍तेमाल करते हैं. इसे एक स्‍टेटस सिंबल के तौर पर देखा जाता है. इसका पहला कॉउचर हाउस अक्टूबर 1946 में पेरिस के टोनी एवेन्यू मोंटेने में खोला गया था, जिसका मकसद महिलाओं को तमाम डिजाइनर बैग से अपनी पर्सनाल्‍टी को दर्शाने का मौका देना था. 1949 तक, ब्रांड ने फैशन इंडस्‍ट्री में अपना दबदबा बना लिया था. यह फ्रांस के सबसे अच्छे फैशन निर्यातकों में से एक बन गया था.

इन सेलेब्रिटीज से कंपनी को मिली पहचान

साल 1995 में डायना, प्रिंसेस ऑफ़ वेल्स और 2000 के दशक की शुरुआत में सारा जेसिका पार्कर और पेरिस हिल्टन जैसी पॉपुलर हस्तियों ने Dior (डियोर) के बैग को पॉपुलर बना दिया. भारतीय सेलेब्रिटीज में भी डियोर के बैग का काफी क्रेज है. उनमें क्रिश्चियन डायर बुक टोट को लेकर काफी डिमांड है. प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत के नीले रंग के कढ़ाई वाले डायर बुक टोट बैग काफी चर्चाओं में आए थे. इसके अलावा कियारा आडवाणी के काले रंग के बैग से लेकर शिल्पा शेट्टी के मैरून रंग के बैग को भी बहुत पसंद किया गया था. अनुष्का शर्मा और ताहिरा कश्यप के प्रिंटेट बैग ने भी खूब लाइमलाइट बंटोरी थीं. इनके अलावा कई दूसरे सेलेब्रिटीज भी Dior का बैग इस्‍तेमाल करते हैं. डियोर के बैग की शुरुआती कीमत लगभग ढ़ाई लाख रुपये है, जो 10-15 लाख रुपये तक हैं.

विवादों में रह चुका है Dior

द वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) की एक रिपोर्ट में डियोर कंपनी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा सामने आया. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया कि मिलान के वकीलों की ओर से की गई जांच में पाया गया कि लग्‍जरी हैंडबैग बनाने वाली यह कंपनी विदेशी श्रमिकों का शोषण कर रही हैं. एक तरफ वो कस्‍टमर्स को जहां बैग लाखों में बेच रही हैं वहीं यह इसके सप्‍लायर्स को प्रति बैग महज 53 यूरो (लगभग ₹4,700) का भुगतान करती है, जबकि दुकानों पर इसे 2,600 यूरो (₹2 लाख से अधिक) में बेचा जाता है. इस बात का खुलासा होते ही कंपनी विवादों में घिर गई थी.